Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. Maharashtra News: कोर्ट ने शिवसेना नेता संजय राउत की बढ़ाई न्यायिक हिरासत, ED के पूरक आरोप पत्र पर लिया संज्ञान

Maharashtra News: कोर्ट ने शिवसेना नेता संजय राउत की बढ़ाई न्यायिक हिरासत, ED के पूरक आरोप पत्र पर लिया संज्ञान

Maharashtra News: मुंबई की एक विशेष अदालत(Special Court) ने सोमवार को शिवसेना सांसद संजय राउत(Sanjay Raut) की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए और बढ़ा दी।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published on: September 19, 2022 17:21 IST
File Photo of Shiv Sena Leader Sanjay Raut- India TV Hindi
Image Source : PTI File Photo of Shiv Sena Leader Sanjay Raut

Maharashtra News: मुंबई की एक विशेष अदालत(Special Court) ने सोमवार को शिवसेना सांसद संजय राउत(Sanjay Raut) की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए और बढ़ा दी। इसके साथ हा ईडी(ED) के एक पूरक आरोपपत्र पर संज्ञान लिया, जिसमें उनका नाम मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में आरोपी के रूप में लिया गया है। आपको बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मुंबई के गोरेगांव इलाके में पात्रा चॉल के रिडवलपमेंट में कथित वित्तीय अनियमितताओं के संबंध में राज्यसभा सदस्य राउत (60) को एक अगस्त को गिरफ्तार किया था। ईडी ने पिछले हफ्ते पूरक आरोपपत्र दाखिल किया था, जिसमें राउत को मामले में आरोपी बनाया गया था। 

कोर्ट ने सभी आरोपियों को जारी किया समन 

राउत ने जमानत के लिए धनशोधन निवारण अधिनियम (PMLA) मामलों की विशेष अदालत का रुख किया है। विशेष न्यायाधीश एमजी देशपांडे ने अभियोजन की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए शिवसेना सांसद के सहयोगी प्रवीण राउत समेत मामले के सभी आरोपियों को समन जारी किया। अदालत ने सोमवार को संजय राउत की न्यायिक हिरासत भी 14 दिन के लिए और बढ़ा दी। शिवसेना नेता की जमानत पर सुनवाई 21 सितंबर तक के लिए स्थगित कर दी गई थी, क्योंकि उनके वकील ने कहा था कि वह आरोपपत्र का अध्ययन करना चाहते हैं और उनकी याचिका में अतिरिक्त आधार जोड़ने का फैसला करना चाहते हैं। 

पर्दे के पीछे किया काम 

ईडी की जांच पात्रा 'चॉल' के पुनर्विकास(Redevelopment) और राउत की पत्नी तथा कथित सहयोगियों से संबंधित वित्तीय संपत्ति के लेनदेन में कथित वित्तीय अनियमितताओं से संबंधित है। संजय राउत की जमानत अर्जी का विरोध करते हुए ईडी ने पिछले हफ्ते अदालत को बताया था कि उन्होंने पात्रा चॉल पुनर्विकास से जुड़े धनशोधन मामले में प्रमुख भूमिका निभाई और "पर्दे के पीछे" काम किया। ईडी ने राउत की इस दलील का भी खंडन किया था कि उनके खिलाफ कार्रवाई किसी द्वेष या राजनीतिक प्रतिशोध के चलते की गई है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement