Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. Maharashtra News: ठाणे में चॉल मालकिन की हुई हत्या, मामले में किराएदार गिरफ्तार

Maharashtra News: ठाणे में चॉल मालकिन की हुई हत्या, मामले में किराएदार गिरफ्तार

Maharashtra News: उन्होंने बताया कि पुलिस को शक है कि महिला की मौत चार-पांच दिन पहले हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Sep 08, 2022 13:44 IST, Updated : Sep 08, 2022 13:44 IST
Representational Image
Image Source : FILE PHOTO Representational Image

Highlights

  • महिला का पैसा हासिल करने के लिए की हत्या
  • महिला की मौत चार-पांच दिन पहले हुई है
  • पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया

Maharashtra News: महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक चॉल की 65 वर्षीय मालकिन की हत्या करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी इस चॉल में किराये पर रहता था। श्रीनगर पुलिस थाने के निरीक्षक (अपराध) सुनील शिंदे ने बताया कि मृतका की पहचान जीजाबाई केदार के तौर पर हुई है जो वागले एस्टेट इलाके में एक चॉल के एक घर में अकेली रहती थीं। चॉल का मालिकाना हक महिला के पास ही था। 

महिला की मौत चार-पांच दिन पहले हुई है

उन्होंने कुछ कमरों को वहां किराये पर दिया हुआ था। महिला के रिश्तेदारों ने बुधवार को पुलिस को सूचित किया कि वह उनका फोन नहीं उठा रही हैं। अधिकारी ने कहा कि पुलिस महिला के घर गई जिसके दरवाज़े पर बाहर से ताला डाला था। पुलिस ने दरवाज़े को तोड़ा और अंदर महिला का शव पड़ा था जो सड़ने लगा था। उन्होंने बताया कि पुलिस को शक है कि महिला की मौत चार-पांच दिन पहले हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया।

महिला का पैसा हासिल करने के लिए की हत्या

अधिकारी के मुताबिक, संदेह के आधार पर पुलिस ने चॉल में रहने वाले 27 वर्षीय शख्स से पूछताछ की और बुधवार रात को उसे हिरासत में ले लिया। शिंदे ने बताया कि पुलिस को शक है कि उसने महिला का पैसा हासिल करने के लिए उसकी हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और 201 (सबूत मिटाने) के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

इससे पहले भी हुई थी एक वारदात

कुछ दिनों पहले मुंबई के कांदिवली पश्चिम से एक सनसनीखेज मामला सामने आया था। दरअसल, एक ड्राइवर ने पहले अपनी मालकिन और उसकी दो बेटियों की हत्या कर दी और फिर खुद भी आत्महत्या कर ली।

वहीं पुलिस के मुताबिक परिवार में मां और उसकी दो बेटियों का हत्या उनके ही ड्राइवर ने कर दी। ड्राइवर ने हत्या को अंजाम देने के लिए तेज धार वाले हथियार का इस्तेमाल किया था। मालिकन और उसकी दो बेटियों का कत्ल करने के बाद ड्राइवर ने खुद भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। सूत्रों ने बताया की ड्राइवर का मृतक छोटी लड़की के बीच अफेयर होने का शक था ,इसी बात को लेकर मां, बेटी और ड्राइवर के बीच बहस हुई थी। जिसके बाद ड्राइवर ने पहले लड़की की मां की हत्या की और फिर दोनों बहनों की हत्या कर खुद भी खुदकुशी कर ली।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement