Friday, November 08, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. Maharashtra News: एक ऐसा गांव जहां 15 अगस्त से हर दिन राष्ट्रगान गाते हैं लोग, जानें पूरा मामला

Maharashtra News: एक ऐसा गांव जहां 15 अगस्त से हर दिन राष्ट्रगान गाते हैं लोग, जानें पूरा मामला

Maharashtra News: पुलिस अधिकारी रोजाना दो लाउडस्पीकरों के साथ मूलचेरा और विवेकानंदपुर के चक्कर लगाते हैं और एक मिनट के लिए देशभक्ति का गीत बजाते हैं। इससे संकेत मिलता है कि राष्ट्रगान शुरू होने वाला है।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published on: September 18, 2022 12:58 IST
Representational Image- India TV Hindi
Image Source : ANI Representational Image

Maharashtra News: हम आपको महाराष्ट्र के एक ऐसे गांव के बारे में बताते हैं जिसमें हर दिन राष्ट्रगान गाया जाता है। गढ़चिरौली जिले के मुलचेरा के निवासी हर दिन राष्ट्रगान गाकर अपने दिन की शुरुआत करते हैं। ये गांव माओवाद प्रभावित गांव के रूप में बनी अपनी पहचान को मिटाने की कोशिश में राष्ट्रगान गाते हैं। गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अंकित गोयल ने मीडिया से कहा, ‘‘यह एक अच्छी पहल है। ग्रामीणों को हर रोज सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाकर देशभक्ति की भावना का अनुभव होता है।’’

मुंबई से 900 किलोमीटर दूर स्थित है ये गांव 

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से 900 किलोमीटर दूर स्थित मुलचेरा की आबादी करीब 2,500 है। गांव में आदिवासियों और पश्चिम बंगाल के लोगों की मिश्रित आबादी है। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि तेलंगाना के नलगोंडा गांव और महाराष्ट्र के सांगली जिले के भीलवाड़ी गांव के बाद मुलचेरा यह परंपरा शुरू करने वाला देश का तीसरा गांव है। हर दिन दुकानों और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के मालिकों, छोटे व्यापारियों और पुलिस कर्मियों सहित गांव के निवासी सुबह आठ बजकर 45 मिनट पर इकट्ठा होते हैं और राष्ट्रगान गाते हैं।

राष्ट्रगान के वक्त हर गांववासी होता है शामिल

जब राष्ट्रगान शुरू होता है तो लोग जहां भी होते हैं, राष्ट्रगान को सुनकर अपने वाहनों को रोकते हैं और इसके गायन में शामिल होते हैं। यहां तक कि गांव में चलने वाली राज्य परिवहन की दो बसें भी रुक जाती हैं और उसके कर्मचारी और यात्री राष्ट्रगान गाने में शामिल हो जाते हैं। पड़ोसी गांव विवेकानंदपुर ने भी यह प्रथा शुरू की है। इसके निवासी प्रतिदिन सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर राष्ट्रगान गाते हैं।

पुलिस अधिकारी रोजाना लगाते हैं चक्कर

पुलिस अधिकारी रोजाना दो लाउडस्पीकरों के साथ मूलचेरा और विवेकानंदपुर के चक्कर लगाते हैं और एक मिनट के लिए देशभक्ति का गीत बजाते हैं। इससे संकेत मिलता है कि राष्ट्रगान शुरू होने वाला है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि इससे लोगों में नयी ऊर्जा आई है और देशभक्ति की भावना बढ़ी है।

सांप्रदायिक विवादों की संख्या में आई कमी

उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक विवादों की संख्या में कमी आई है, क्योंकि राष्ट्रगान के गायन से भाईचारे की भावना बढ़ी है। गांव में राष्ट्रगान के गायन की परंपरा शुरू करने वाले सहायक पुलिस निरीक्षक (एपीआई) अशोक भापकर ने कहा कि मुलचेरा के पड़ोसी गांव लोहारा, जो मूलचेरा पुलिस थाना के अधिकार क्षेत्र में आता है, गढ़चिरौली में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ का पहला स्थल था। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement