मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के बाद भी महायुति के अंदर अभी तक मुख्यमंत्री का चेहरा तय नहीं हो पाया है। महायुति के तीन बड़े चेहरों देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार के बीच सीएम की रेस जारी है। लेकिन अजित पवार के पीछे हटने के बाद अब एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस के बीच रेस जारी है। इस बीच नाना पटोले ने महायुति पर तंज कसते हुए कहा कि महाराष्ट्र में चुनाव के नतीजे आने के बाद भी 4 दिन हो गए लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री कौन होगा यह तय नहीं हुआ।
नाना पटोले ने कहा कि महाराष्ट्र के किसान, और जनता सभी को नए सीएम के नाम का इंतजार है, लेकिन लगता है अभी तक इनके मित्र का आदेश नहीं आया है। जब तक मित्र का आदेश नहीं आता CM पर फैसला नहीं होगा। उन्हें आंख बंद कर के साइन करने वाला मुख्यमंत्री चाहिए। नाना पटोले ने कहा कि महाराष्ट्र में अनेक लोग यह पूछ रहे हैं कि हमने तो वोट नहीं दिया फिर भी यह सरकार कैसे आई? हमारे अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी इस संबंध में अपनी भूमिका स्पष्ट की है। नाना पटोले ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में यह आंदोलन होगा।
नाना पटोले ने कहा कि आनेवाले 2 दिनों में हम साइन प्रोटेस्ट शुरू का रहे हैं और करोड़ों लोगों का साइन लेकर हम अपील करेंगे कि चुनाव बैलेट पेपर पर हो। वोट मत्वपूर्ण है, यह जन भावना है और हम जनता की लड़ाई लड़ेंगे। हम जनता की भावना लेकर आए हैं। EVM हमारा विषय नहीं है। लोकतंत्र में जनता बड़ी होती है। कांग्रेस ने आजादी की लड़ाई लड़ी। अब हम जनता की लड़ाई लड़ रहे हैं। वहीं ईवीएम के मामले पर उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला तो पॉलिटिकल लग रहा है। EVM की जांच और अन्य पर हम पहले से ही काम कर रहे हैं।