Saturday, March 29, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. नागपुर हिंसा पर आया संजय राउत का पहला बयान, बोले- 'ये हिम्मत कौन कर सकता है?'

नागपुर हिंसा पर आया संजय राउत का पहला बयान, बोले- 'ये हिम्मत कौन कर सकता है?'

महाराष्ट्र के नागपुर में हुई हिंसा पर शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत का पहला बयान सामने आया है। संजय राउत ने पूछा है कि हिंसा फैलाने की हिम्मत कौन कर सकता है?

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Mar 18, 2025 11:37 IST, Updated : Mar 18, 2025 11:58 IST
नागपुर हिंसा पर संजय राउत का बयान।
Image Source : PTI नागपुर हिंसा पर संजय राउत का बयान।

महाराष्ट्र का नागपुर सोमवार की रात सांप्रदायिक दंगे की आग में झुलस उठा है। सोमवार को नागपुर सेंट्रल और फिर पुराने भंडारा रोड के पास हंसपुरी इलाके में जमकर हिंसा हुई। सैकड़ों लोगों की उपद्रवियों की भीड़ ने कई वाहनों को जला दिया और इलाके में घरों में तोड़फोड़ की। इस घटना के बाद सीएम देवेंद्र फडणवीस समेत कई नेताओं ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। वहीं, पुलिस की कार्रवाई जारी है। दूसरी ओर अब नागपुर में भड़की हिंसा पर शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत का पहला बयान सामने आया है। आइए जानते हैं कि राउत ने इस मामले पर क्या कहा है।

हिंसा फैलाने की हिम्मत कौन कर सकता है?- राउत

नागपुर हिंसा पर शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत ने कहा- "नागपुर में हिंसा होने का कोई कारण नहीं है। यह वह जगह है जहां आरएसएस का मुख्यालय है। यह सीएम देवेंद्र फडणवीस का निर्वाचन क्षेत्र भी है। वहां हिंसा फैलाने की हिम्मत कौन कर सकता है? हिंदुओं को डराने, अपने ही लोगों से उन पर हमला करवाने और फिर उन्हें भड़काकर दंगों में शामिल करने का यह एक नया पैटर्न है..."

 

नागपुर में अब कैसी है स्थिति?

नागपुर में हिंसा के बाद कई इलाकों में कर्फ़्यू लगा हुआ है। नागपुर के पुलिस कमिश्नर डॉ. रविंदर सिंघल ने बताया- "नागपुर में स्थिति नियंत्रण में है और शांतिपूर्ण है। 50 से ज़्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है। हम उन लोगों की पहचान कर रहे हैं जिन्होंने सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुँचाया। घटना में 33 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। पुलिस ने अच्छा काम किया है। जिन लोगों की पहचान की जा रही है, उन सभी के खिलाफ़ कार्रवाई की जाएगी। कानून तोड़ने वालों के खिलाफ़ सभी संबंधित धाराएँ लगाई जाएँगी। नागपुर में पुलिस और सुरक्षा बल तैनात हैं। नागपुर के कुछ हिस्सों में कर्फ़्यू लगा दिया गया है। ऐसी घटना फिर न हो, इसके लिए संबंधित लोगों के साथ बैठक की जाएगी।"

ये भी पढ़ें- 'मैंने आग बुझाने की कोशिश की तो मुझे पत्थर से मारा', नागपुर हिंसा के बाद स्थानीय दुकानदार ने सुनाई आपबीती

नागपुर में जब भड़की हिंसा, पुलिस पर पथराव, बैरिकेडिंग, सामने आया वीडियो फुटेज

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement