Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. पत्नी के कैरेक्टर पर था शक, अस्पताल पहुंचा और नवजात को फर्श पर पटक दिया; हुआ अरेस्ट

पत्नी के कैरेक्टर पर था शक, अस्पताल पहुंचा और नवजात को फर्श पर पटक दिया; हुआ अरेस्ट

2020 में विवाह के बाद से ही अमरावती के रहने वाले इस आरोपी को अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह था। 30 दिसंबर को बेटे के जन्म के बाद वह जब पत्नी से मिलने आया तो उससे झगड़ा करने लगा।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published on: January 02, 2023 7:36 IST
newborn baby- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO नवजात बच्चा

नागपुर (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र के नागपुर में पत्नी के साथ झगड़े के बाद नवजात बेटे को अस्पताल के फर्श पर पटकने का मामला सामने आया है। मासूम को नीचे पटकने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अजनी थाने के अधिकारी ने बताया कि घटना शनिवार की रात सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल की है। उन्होंने बताया कि आईसीयू में भर्ती बच्चे की हालत स्थिर बतायी जा रही है।

आरोपी को पत्नी के चरित्र पर था संदेह

पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘2020 में विवाह के बाद से ही अमरावती के रहने वाले इस आरोपी को अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह था। 30 दिसंबर को बेटे के जन्म के बाद वह जब पत्नी से मिलने आया तो उससे झगड़ा करने लगा। गुस्से में उसने बेटे को फर्श पर पटक दिया।’’ 32 वर्षीय व्यक्ति को वार्ड 46 की नर्सों और अन्य ने मिलकर काबू किया। उन्होंने पुलिस को सूचना दी, जिसने आरोपी को हत्या के प्रयास आदि आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।

बीयर बार में झगड़े के बाद व्यक्ति की हत्या
वहीं, नागपुर शहर में रविवार को दिनदहाड़े एक दुकान के सामने एक व्यक्ति की 5 लोगों ने हत्या कर दी। मृतक का नववर्ष की पूर्व संध्या पर इन लोगों के साथ झगड़ा हुआ था। मृतक 23 वर्षीय राजेश मेश्राम और पांचों आरोपियों के बीच शनिवार शाम समता नगर इलाके में एक बीयर बार में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। पांचों लोगों ने राजेश से बदला लेने की साजिश रची और उसे रविवार सुबह 10 बजे कमल चौराहे पर एक पान की दुकान के सामने रोका। आरोपियों ने दिनदहाड़े राजेश की चाकू मारकर हत्या कर दी।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने हत्या के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी फरार है। इस अपराध के लिए जिस कार का उन्होंने इस्तेमाल किया वह इलाके के सीसीटीवी फुटेज में देखी गई है। सभी आरोपियों की आपराधिक पृष्ठभूमि रही है, जबकि मृतक के नाम पर शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज था।’’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement