Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 12,712 नए मामले, 344 की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 12,712 नए मामले, 344 की मौत

महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12,712 नए मामले सामने आए और कोविड-19 से 344 मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 5,48,313 हो गई और इस महामारी से मरने वालों की संख्या 18,650 पर पहुंच गई।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 12, 2020 22:41 IST
Maharashtra Mumbai Dharavi coronavirus latest update news- India TV Hindi
Image Source : PTI FILE PHOTO Maharashtra Mumbai Dharavi coronavirus latest update news

मुंबई। महाराष्ट्र में बुधवार (12 अगस्त) को कोरोना वायरस संक्रमण के 12,712 नए मामले सामने आए और कोविड-19 से 344 मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 5,48,313 हो गई और इस महामारी से मरने वालों की संख्या 18,650 पर पहुंच गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बुधवार को 13,804 मरीज ठीक हो गए। महाराष्ट्र में अब तक कोविड-19 के 3,81,843 मरीज ठीक हो चुके हैं। अधिकारी ने कहा कि राज्य में अभी 1,47,513 मरीज उपचाराधीन हैं।

मुंबई में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,132 नए मामले सामने आए और 50 मरीजों की मौत हो गई। शहर में अब तक संक्रमण के 1,26,356 मामले सामने आ चुके हैं और 6,943 मरीजों की मौत हो चुकी है। मुंबई में अभी 19,047 मरीजों का इलाज चल रहा है। पुणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,665 नए मामले सामने आए और 19 मरीजों की मौत हो गई। अधिकारी ने कहा कि शहर में अब तक संक्रमण के 74,305 मामले सामने आ चुके हैं और 1,881 मरीजों की मौत हो चुकी है। 

बुधवार (12 अगस्त) को मुंबई में 1,132 नए COVID19 मामले और 50 मौतें दर्ज की गई। 1,00,070 रिकवरी/डिस्चार्ज दर्ज किए गए हैं। 19,064 सक्रिय मामलों और 6,940 मौतों सहित कुल मामलों की संख्या 1,26,371 है। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने ये जानकारी दी है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement