Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना के 48,700 नए मामले आए, 524 और मरीजों की मौत

Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना के 48,700 नए मामले आए, 524 और मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में सोमवार को थोड़ी राहत के बीच कोरोना वायरस संक्रमण के 48,700 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में अब तक इस वायरस की चपेट में आए लोगों की संख्या बढ़कर 43,43,727 तक पहुंच गई। 

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : April 26, 2021 23:04 IST
महाराष्ट्र में कोरोना के 48,700 नए मामले आए, 524 और मरीजों की मौत
Image Source : FILE PTI महाराष्ट्र में कोरोना के 48,700 नए मामले आए, 524 और मरीजों की मौत

मुंबई। महाराष्ट्र में सोमवार को थोड़ी राहत के बीच कोरोना वायरस संक्रमण के 48,700 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में अब तक इस वायरस की चपेट में आए लोगों की संख्या बढ़कर 43,43,727 तक पहुंच गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में इसी अवधि में कोविड-19 के 524 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 65,284 हो गई। महाराष्ट्र में अब तक इस महीने एक अप्रैल को सबसे कम संक्रमण के 43,183 मामले सामने आए थे जबकि दो अप्रैल को 47,827 नए मामले दर्ज किए गए थे।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में सोमवार को कोरोना के 48,700 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 71,736 लोग डिस्चार्ज हुए और 524 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। महाराष्ट्र में कोरोना के 43,43,727 कुल मामले सामने आ चुके हैं। महाराष्ट्र में कोरोना 6,74,770 सक्रिय मामले हैं जबकि 36,01,796 लोग कोरोना से अबतक ठीक हो चुके हैं। वहीं राज्य में कोरोना से अबतक कुल 65,284 लोगों की मौत हो चुकी है।

विभाग के मुताबिक, सोमवार को किए गए 2,22,475 नमूनों की जांच के साथ ही महाराष्ट्र में अब तक 2,59,72,018 नमूनों की जांच हो चुकी है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा, ''महाराष्ट्र में पिछले दो महीने में प्रतिदिन करीब 60,000 नए मामले सामने आ रहे हैं। राज्य में 18 अप्रैल को एक ही दिन में सर्वाधिक 68,631 मामले दर्ज किए गए थे। पिछले एक सप्ताह में प्रतिदिन मामलों में कमी दर्ज की जा रही है। पिछले छह दिनों में 4,42,466 मरीज ठीक हुए हैं।''

उन्होंने कहा कि सोमवार को राज्य में 71,736 मरीज संक्रमणमुक्त हुए। राज्य में अब तक 36,01,796 लोग ठीक हो चुके हैं। महाराष्ट्र में फिलहाल 6,74,770 मरीज उपचाराधीन हैं। इस बीच, मुंबई में संक्रमण के 3,840 नए मामले सामने आए जबकि 71 मरीजों ने दम तोड़ दिया।

महाराष्ट्र के पुणे में पिछले 24 घंटे में सोमवार को कोरोना के 6,046 नए मामले सामने आए हैं। 8,823 लोग डिस्चार्ज हुए और 151 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। पुणे में कोरोना के 98,786 सक्रिय मामले हैं। पुणे में कोरना के 7,99,232 कुल मामले हैं जबकि अबतक कुल 6,88,158 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। वहीं पुणे में अबतक कोरोना से कुल 12,457 मरीजों की मौत हो चुकी है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement