Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. Maharashtra Corona Update: लगातार तीसरे दिन कोरोना के 8 हजार से ज्यादा नए मामले आए, 48 और लोगों की मौत

Maharashtra Corona Update: लगातार तीसरे दिन कोरोना के 8 हजार से ज्यादा नए मामले आए, 48 और लोगों की मौत

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान लगातार तीसरे दिन शुक्रवार को भी कोरोना के 8 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 8,333 नए केस सामने आए हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: February 26, 2021 23:28 IST
महाराष्ट्र में लगातार तीसरे दिन कोरोना के 8 हजार से ज्यादा नए मामले आए, 48 और लोगों की मौत- India TV Hindi
Image Source : PTI महाराष्ट्र में लगातार तीसरे दिन कोरोना के 8 हजार से ज्यादा नए मामले आए, 48 और लोगों की मौत

मुंबई। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान लगातार तीसरे दिन शुक्रवार को भी कोरोना के 8 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 8,333 नए केस सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में कोरोना के मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 21,38,154 हो गई है। पिछले  24 घंटे के दौरान राज्य में कोरोना से 48 मरीजों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 52,041 हो गई है। महाराष्ट्र में शुक्रवार को 4,936 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। राज्य में अब तक 20,17,303 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 94.35 प्रतिशत और मृत्यु की दर 2.43 है। राज्य में फिलहाल कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 67,608 है । देश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के नए मामले महाराष्ट्र से ही आ रहे हैं। 

मुंबई में 1035 नए मामले सामने आए

मुम्बई में भी एक दिन में कोरोना के 1035 नए मामले सामने आए और 03 और मरीजों की मौत हुई है। मुंबई में 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव 1035 नए केस मिले हैं। मुंबई में 24 घंटे में आज कोरोना से 03 मरीज की मौत दर्ज की गई है। मुंबई में अब तक कोरोना के कुल केस 3,23,879 है। मुम्बई में अब-तक कोरोना से कुल 11,466 लोगों की मौत हो चुकी है।  महाराष्ट्र के वर्धा में शनिवार रात आठ बजे से सोमवार की सुबह आठ बजे तक फिर कर्फ्यू लगाया गया है। इस दौरान मेडिकल स्टोर्स और अन्य अत्यावश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी सेवाएं बंद रहेंगी।  

ये भी पढ़ें:

4 राज्य और 1 केंद्र शासित प्रदेश के विधानसभा चुनाव का देखिए पूरा शेड्यूल, 2 मई को आएंगे नतीजे

असम में विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा, जानिए कब मतदान और परिणाम

West Bengal Assembly Election: बंगाल में विधानसभा चुनाव कार्यक्रम घोषित, जानिएं आपकी विधानसभा में कब चुनाव और कब नतीजें

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement