Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में लगातार चौथे दिन आए 8 हजार से ज्यादा नए मामले, lockdown बढ़ाया गया

Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में लगातार चौथे दिन आए 8 हजार से ज्यादा नए मामले, lockdown बढ़ाया गया

महाराष्ट्र में लगातार चौथे दिन शनिवार को कोविड-19 के 8,000 से अधिक नए मामले आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 21,46,777 हो गए।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : February 27, 2021 21:35 IST
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 8,623 नए मामले आए, 51 और मरीजों की मौत
Image Source : PTI FILE PHOTO महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 8,623 नए मामले आए, 51 और मरीजों की मौत

मुंबई। महाराष्ट्र में लगातार चौथे दिन शनिवार को कोविड-19 के 8,000 से अधिक नए मामले आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 21,46,777 हो गए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। राज्य में संक्रमण के 8,623 नए मामले आए और 51 मौतें हुईं। अधिकारी ने कहा कि महामारी के कारण राज्य में मौत का आंकड़ा 52,092 तक पहुंच गया। पूर्वी महाराष्ट्र के अमरावती शहर में लॉकडाउन एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया। नागपुर, बुलढाणा और यवतमाल में भी सप्ताहांत लॉकडाउन लगा दिया गया है।

अधिकारी ने कहा, "वायरस अब ज्यादातर शहरों और जिलों में फैल गया है। उदाहरण के लिए, अकोला प्रमंडल में आज 1,364 मामले आए हैं, अकोला जिले, अकोला शहर, अमरावती जिले और शहर, यवतमाल, बुलढाणा और वाशिम सहित इसके सभी हिस्सों में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों की संख्या तीन अंकों में रही।"

मुंबई शहर में 987 नए मामले आए और चार नयी मौतें हुईं, इन नए मामलों के साथ महानगर में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,24,866 तक पहुंच गए और मृतकों की संख्या 11,470 हो गई। शनिवार को अस्पतालों से 3,648 कोरोना वायरस रोगियों को छुट्टी दे दी गई, जिससे राज्य में ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 20,20,951 हो गई। राज्य में अब उपचाराधीन रोगियों की संख्या 72,530 है। राज्य भर में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के लिए 1,61,99,818 नमूनों की जांच की गई है।

कोविड-19 : औरंगाबाद में कुछ कोचिंग कक्षायें बंद रहेंगी

महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुये, नगर निकाय ने शनिवार को पांचवीं से नौवीं कक्षा तथा 11 वीं कक्षा के लिये 15 मार्च तक कोचिंग बंद करने का आदेश दिया है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। निगम आयुक्त ए के पांडेय ने यह आदेश जारी किया है। इसकी मंशा कोचिंग संस्थानों में छात्रों को एकत्र होने से रोकना है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन कोचिंग की अनुमति होगी। आगामी परीक्षाओं के मद्देनजर दसवीं एवं 12 वीं कक्षाओं के लिये आवश्यक एहतियात के साथ कोचिंग कक्षाओं को जारी रखने की अनुमति दी गयी है। औरंगाबाद जिले में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 247 नये मामले सामने आये ।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement