![maharashtra mumbai coronavirus cases till 31 December 2020](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 3509 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बृहस्पतिवार को बढ़कर 19,31,112 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। आगे विभाग ने बताया कि इसी अवधि में कोविड-19 के 58 और रोगियों की मौत के बाद राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 49,521 हो गई है।
विभाग ने एक बयान में बताया कि 3,612 रोगियों को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद राज्य में ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 18,28,546 हो गई है। राज्य में फिलहाल 52,902 रोगियों का इलाज चल रहा है।