मुंबई। महाराष्ट्र में बुधवार (26 अगस्त) को कोविड-19 के सर्वाधिक 14,888 नये मरीज सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 7,18,711 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 से 295 और लोगों की मौत हो गई है जिन्हें मिलाकर महाराष्ट्र में अब तक 23,089 लोग अपनी जान इस महामारी से गंवा चुके हैं। उन्होंने बताया कि गत 24 घंटे में 7,637 मरीज ठीक हुए हैं।
Exclusive: पहली बार गुलाम नबी आज़ाद ने बताई सोनिया गांधी को खत लिखने की वजह, जानिए क्या कहा
इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या 5,22,427 हो गई है। अधिकारी के मुताबिक इस समय राज्य में 1,72,873 मरीज उपचाराधीन हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार को राजधानी मुंबई में 1,854 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई जबकि 28 कोविड-19 मरीजों की मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि मुंबई में अब तक 1,39,537 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं जिनमें से 7,505 लोगों की मौत हो चुकी है। फिलहाल शहर में 18,979 मरीज उपचाराधीन हैं।
पुलवामा विस्फोट से पहले जेईएम कमांडर के बैंक खाते में भेजे गए थे 10 लाख रुपए, NIA ने किए कई खुलासे
अधिकारी ने बताया कि पुणे शहर में 1,640 नये मामले सामने आए। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में शहर में 37 लोगों की मौत कोविड-19 की वजह से हुई। अधिकारी के मुताबिक अब तक महाराष्ट्र में 37,94,027 लोगों की जांच की गई है।
चीन-पाकिस्तान दुनिया को धोखा देकर बना रहै हैं जैविक हथियार, ऑस्ट्रेलियाई वेबसाइट का खुलासा
Video: डिलीवरी बॉक्स खोलते ही दंग रह गया शख्स, ऑर्डर किए कपड़ों के बीच निकली ये चीज
...जब गधे के मुंह में घास के साथ सांप आ गया, जानिए फिर दोनों का क्या हुआ