मुंबई। महाराष्ट्र में सोमवार (24 अगस्त) को कोविड-19 के 11,015 नये मरीज सामने आए। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या सात लाख के करीब यानी 6,93,398 हो गई है। महाराष्ट्र में 17 अगस्त (सोमवार) को कोविड-19 मरीजों की संख्या छह लाख के पार चली गई थी और मंगलवार (25 अगस्त) को महामारी की चपेट में आने वालों की संख्या सात लाख के पार होने के आसार हैं।
जल्द शुरू हो सकती हैं मेट्रो सेवाएं, अनलॉक 4.0 के लिए गृह मंत्रालय जारी कर सकता है निर्देश: सूत्र
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 से 212 और लोगों की मौत दर्ज की गई है जिन्हें मिलाकर महाराष्ट्र में अबतक 22,465 लोग अपनी जान इस महामारी में गंवा चुके हैं। उन्होंने बताया कि गत 24 घंटे में 14,219 मरीज ठीक हुए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या पांच लाख के पार यानी 5,02,490 तक पहुंच गई है।
“आखिर बेटा हूं मैं”, चिट्ठी की टाइमिंग को लेकर भावुक होते हुए CWC में राहुल ने कहा
अधिकारी के मुताबिक इस समय राज्य में 1,68,126 मरीज उपचाराधीन हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार को राजधानी मुंबई में 743 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई जबकि 20 कोविड-19 मरीजों की मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि मुंबई में अबतक 1,37,096 लोग संक्रमित हुए हैं जिनमें से 7,442 लोगों की मौत हो चुकी है। मुंबई में 18,267 मरीज उपचाराधीन हैं।
आगामी संसद सत्र में अध्यादेशों की कोई कागजी प्रति वितरित नहीं की जाएगी
अधिकारी ने बताया कि पुणे शहर में 1,107 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 90,257 हो गई है। उन्होंने बताया कि इस अवधि में शहर में 40 लोगों की मौत कोविड-19 की वजह से हुई। पुणे में अबतक 2,345 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हो चुकी है। अधिकारी के मुताबिक अबतक महाराष्ट्र में 36,63,488 लोगों की जांच की गई है।
सरकार ने दी बड़ी राहत, लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन, परमिट जैसे दस्तावेजों की वैधता 31 दिसंबर तक बढ़ी