मुंबई। महाराष्ट्र राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, महाराष्ट्र में बुधवार (2 सितंबर) को कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटे में 17,433 नए मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,25,739 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 13,959 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं वहीं अभी तक राज्य में कुल 5,98,496 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। महाराष्ट्र में कोरोना का रिकवरी रेट 72.48 प्रतिशत है। राज्य में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 292 और लोगों की मौत के बाद अबतक मौतों का आंकड़ा 25,195 पहुंच चुका है। राज्य में कोरोना से डेथ रेट 3.05 प्रतिशत पर पहुंच गया है। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या अब 2,01,703 है। फिलहाल राज्य में 2,01,703 उपचाराधीन मरीज हैं। विभाग ने कहा कि बुधवार (2 सितंबर) को 13,959 और मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई जिसके बाद अभी तक 5,98,496 मरीज ठीक हो चुके हैं।
मुंबई में कोविड-19 के 1,622 नये मरीज सामने आये
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य की राजधानी मुम्बई में बुधवार (2 सितंबर) को कोविड-19 के 1,622 नये मरीज सामने आये और 34 मरीजों की जान चली गयी। इसी के साथ यहां इस महामारी के अबतक 1,48,569 मामले सामने आये हैं और 7,727 लोग इस वायरस से जान गंवा चुके हैं। शहर में फिलहाल 20,810 कोविड-19 मरीज उपचाररत हैं।
पुणे में बुधवार को कोविड-19 के 1706 नये मरीज सामने आये और 28 मरीजों की मौत हो गयी। इसी के साथ इस शहर में इस महामारी के अबतक 1,04,555 मामले सामने आये हैं और 2,607 लोग इस वायरस से जान गंवा चुके हैं। वहीं नासिक जिले में बुधवार को कोविड-19 के 927 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 39,146 पहुंच गए जबकि 17 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 894 हो गई। राज्य में 42,84,000 लोगों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है।