Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. Maharashtra में लगेगा Lockdown? कोरोना के 40 हजार से ज्यादा नए मामले आए

Maharashtra में लगेगा Lockdown? कोरोना के 40 हजार से ज्यादा नए मामले आए

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में रविवार (28 मार्च) को 40,414 नए कोविड मामले सामने आए, जबकि 17,874 डिस्चार्ज और 108 मौतें दर्ज़ की गई।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : March 28, 2021 23:47 IST
महाराष्ट्र में कोरोना के 40 हजार से ज्यादा नए मामले आए, 108 और मरीजों की मौत
Image Source : FILE PHOTO महाराष्ट्र में कोरोना के 40 हजार से ज्यादा नए मामले आए, 108 और मरीजों की मौत

Maharashtra Mumbai Coronavirus latest update news: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को राज्य में कोविड-19 पर कार्यबल की सिफारिश पर लॉकडाउन लागू करने के लिए ऐसी योजना तैयार करने के निर्देश दिए, जिससे अर्थव्यवस्था कम से कम प्रभावित हो। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। बयान में मुख्यमंत्री के हवाले से कहा गया, ''लॉकडाउन की घोषणा होने पर लोगों के बीच किसी तरह के असमंजस की स्थिति नहीं होनी चाहिए।'' सीएम ठाकरे ने बैठक में कहा कि कोरोना के बढ़ते केसेस के कारण स्वास्थ्य सुविधाएं कम पड़ने लगी हैं। सरकार ने मीटिंग में फैसला लिया लिया कि सभी नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। अगर फिर भी लोग नहीं मान रहे हैं तो लॉकडाउन के लिए रोडमैप तैयार करें। सरकार ने मंत्रालय सहित सभी सरकारी आफिस में विजिटर पर अगले आदेश तक रोक लगाई है। 

महाराष्ट्र में सामने आए 40 हजार से ज्यादा नए मामले

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में रविवार (28 मार्च) को 40,414 नए कोविड मामले सामने आए, जबकि 17,874 डिस्चार्ज और 108 मौतें दर्ज़ की गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के अब तक के सबसे अधिक 40,414 नए मामले आए हैं। महाराष्ट्र में कोरोना के 2,71,3875 कुल मामले सामने आ चुके हैं। वहीं राज्य में कुल 23,32,453 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। महाराष्ट्र में कोरोना के 3,25,901 सक्रिय मामले हैं। वहीं अबतक कोरोना से कुल 54,181 मरीजों की मौत हो चुकी है। मुंबई में रविवार को 6923 कोरोना के नए मामले आए और 8 मौतें दर्ज़ की गई। मुंबई में कोरोना के कुल मामलों की कुल 3,98,674 हो गई हैं।

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या 27,13,875 हो गई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। राज्य में 25 मार्च को ही मामलों की संख्या 26 लाख पहुंची थी। विभाग ने बताया कि कोविड-19 के कारण 108 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 54,181 पर पहुंच गई है। महाराष्ट्र में दिन के दौरान 17,874 और लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे राज्य में स्वस्थ होने वाले लोगों की कुल संख्या 23,32,453 हो गई है। विभाग ने बताया कि राज्य में अभी 3,25,901 मरीजों का इलाज चल रहा है। 

मुंबई में कोरोना के 6,933 नए केस आए

मुंबई में 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव 6,933 नए केस मिले जबकि 24 घंटे में आज कोरोना से 08 और मरीजों की मौत दर्ज की गई है। मुंबई में अब तक कोरोना के कुल केस 3,98,724 सामने आए हैं। मुम्बई में अब-तक कुल 11,653 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मुंबई में रविवार (28 मार्च) को 17,874 मरीज ठीक होकर अपने घर गए। मुंबई में अब तक ठीक होने वाले मरीजों कि कुल संख्या 23,32,453 हो गई है। महाराष्ट्र में अभी कोरोना का रिकवरी रेट 85.95 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 2 प्रतिशत है।

महाराष्ट्र में अबतक 57.62 लाख लोगों को लगाया गया कोविड-19 टीका 

महाराष्ट्र में 57,62,601 लोगों को अबतक कोविड-19 रोधी टीके की खुराकें दी गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि शनिवार को पूरे राज्य में 2,31,277 लोगों को टीका लगाया गया। उन्होंने बताया कि राज्य में अबतक 9,78,391 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके की पहली खुराक लगाई जा चुकी है जबकि 4,69,354 अन्य को टीके की दूसरी खुराक दी गई है। अधिकारी ने बताया कि अग्रिम पंक्ति के कुल 8,18,267 कर्मियों को टीके की पहली खुराक लगाई गई है जबकि इस श्रेणी के 2,47,596 कर्मियों को टीके की दूसरी खुराक दी गई है। पहले से गंभीर बीमारियों से पीड़ित 40 से 60 साल आयु वर्ग के 6,19,019 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक लगाई गई है। 26,29,974 वरिष्ठ नागरिकों को टीके की पहली खुराक दी गई है। 

15 अप्रैल तक महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू

देश में महाराष्ट्र कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। ऐसे में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए उद्धव सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। सरकार ने महाराष्ट्र में रविवार यानी आज (28 मार्च) से 15 अप्रैल तक रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है। इस समयसीमा के दौरान मॉल, बार-रेस्तरां, मल्टीप्लेक्स, उद्यान-पार्क, सिंगल स्क्रीन थियेटर, समुद्री बीच और सार्वजनिक स्थल पूरी तरह से बंद रहेंगे। इसको लेकर महाराष्ट्र सरकार ने शनिवार (27 मार्च) को नई गाइडलाइंस भी जारी कर दी है।

मास्क न पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना लगेगा

महाराष्ट्र सरकार की ओर से जारी की गई नई कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक, लोगों को रात 8 बजे से सुबह 7 बजे के दौरान समुद्र तटों पर जाने की अनुमति नहीं होगी, ड्रामा थिएटर भी बंद रहेंगे। रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक पांच से अधिक लोगों के इकट्ठा होने की अनुमति नहीं होगी। उल्लंघन करने पर प्रति व्यक्ति 1,000 रुपये का जुर्माना लगेगा। रात में भोजन की होम डिलीवरी की छूट दी गई है। मास्क न पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना लगेगा जबकि सार्वजनिक स्थान पर थूकने पर 1,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement