मुंबई। महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 8,912 नए मामले सामने आए और संक्रमण से 257 लोगों की मौत हुई, जिससे राज्य में अब तक हुए संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 59,63,420 हो गई और मरने वालों की संख्या 1,17,356 हो गई। वहीं इस दौरान महाराष्ट्र में कोरोना से 10,373 लोग ठीक भी हुए हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने बताया कि इससे पहले आठ मार्च को, राज्य में 8,744 मामले आए थे।
विभाग ने बताया कि दिन में 10,373 मरीजों को छुट्टी दे दी गई, जिससे महाराष्ट्र में ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 57,10,356 तक पहुंच गई, जिससे राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,32,597 (सक्रिय मामले) हो गई। महाराष्ट्र में अब मरीजों के ठीक होने की दर 95.76 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.97 प्रतिशत है।
मुंबई में संक्रमण के 676 नए मामले आए
विभाग के अनुसार, 2,34,379 नयी जांच के साथ, महाराष्ट्र में अब तक जांच किए गए नमूनों की संख्या बढ़कर 3,93,12,920 हो गई है। राज्य में वर्तमान में कुल 8,06,506 लोग गृह पृथक-वास में हैं, जबकि 4,695 अन्य संस्थागत पृथक-वास केंद्र में भर्ती हैं। मुंबई शहर में संक्रमण के 676 नए मामले आए और 13 मौतें हुईं, जिससे महानगर में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 7,19,266 हो गई और मृतकों की संख्या 15,279 हो गई।