सतारा: महाराष्ट्र के सहकारिता मंत्री बालासाहेब पाटिल शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए और कराड के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। पाटिल के कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, राकांपा नेता शुक्रवार रात को संक्रमित पाए गए और उन्हें कराड के कृष्ण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पाटिल के बेटे ने कहा कि मंत्री की हालत स्थिर है। उनका इलाज किया जा रहा है और चिंता की कोई बात नहीं है।’’ बयान में कहा गया है कि सतारा के संरक्षक मंत्री पाटिल ने हाल ही में उनके संपर्क में आने वाले लोगों से पृथकवास में रहने का आग्रह किया है। इससे पहले महाराष्ट्र के मंत्री अशोक चव्हाण, कांग्रेस नेता असलम शेख, जितेंद्र अह्वाड, धनंजय मुंडे, राकांपा के संजय बंसोद और शिवसेना के अब्दुल सत्तार संक्रमित पाए गए और इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं।
महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले के 300 से ज्यादा गांवों में कोरोना वायरस संकमण फैलने के बीच राज्य के मंत्री सुभाष देसाई ने अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में जांच बढ़ाने का निर्देश दिया है । उद्योग मंत्री ने शुक्रवार शाम जिलाधिकारी कार्यालय में कोविड-19 समीक्षा बैठक के दौरान ये निर्देश दिए । जिला के प्रभारी मंत्री देसाई ने अधिकारियों को मरीजों के संपर्क में आए लोगों का भी तेजी से पता लगाने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा, ‘‘एक मरीज के संपर्क में आए कम से कम 15 लोगों का पता लगाना चाहिए। गांव में प्रवेश के पहले भी लोगों की जांच होनी चाहिए। ’’ देसाई ने कहा कि जिले के ग्रामीण भागों में बुखार की जांच के लिए क्लीनिकों की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए।
उन्होंने कहा,‘‘जरूरत पड़ने पर एंटीजन किट का इस्तेमाल करें।’’ मंत्री ने कहा, ‘‘ग्रामीण इलाके में मरीजों का उपचार स्थानीय स्तर पर होना चाहिए ताकि औरंगाबाद शहर पर दबाव घटाया जा सके।’’ औरंगाबाद जिले में शुक्रवार को संक्रमण के 292 नए मामले आने के बाद संक्रमितों की संख्या 18,259 हो गयी । जिले में संक्रमण से चार और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 576 हो गयी है।