Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र में कोविड-19 के 4,196 नये मामले सामने आए, 104 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 4,196 नये मामले सामने आए, 104 मरीजों की मौत

पुणे जिले में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के सर्वाधिक 24 मरीजों की मौत हुई। राजधानी मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 323 नये मामले सामने आए जबकि एक मरीज की मौत हुई।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 31, 2021 21:52 IST
Maharashtra logs 4,196 new COVID-19 cases, 104 deaths, 4,688 recoveries- India TV Hindi
Image Source : PTI महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 से 104 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 1,37,313 पर पहुंच गयी।

मुंबई: महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 से 104 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 1,37,313 पर पहुंच गयी जबकि 4,196 नये मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर प्रदेश में 64,64,876 हो गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 4,688 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 62,72,800 हो गयी। राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 51,238 हो गयी है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण से ठीक होने की दर 97.03 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्यु दर 2.12 प्रतिशत बनी हुई है। आठ जिलों जालना, हिंगोली, परभणी, अकोला, वर्धा, भंडारा, गोंदिया और चंद्रपुर के अलावा जलगांव, परभणी, नांदेड़, अकोला और अमरावती के पांच नगर निगमों में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया। राज्य के अहमदनगर जिले में मंगलवार को सर्वाधिक 780 नये मामले सामने आए, उसके बाद पुणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 579 नये मामले दर्ज किए गए। 

अधिकारी के मुताबिक पुणे जिले में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के सर्वाधिक 24 मरीजों की मौत हुई। राजधानी मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 323 नये मामले सामने आए जबकि एक मरीज की मौत हुई। महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे के दौरान 1,64,059 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी। राज्य में अब तक 5,39,76,886 नमूनों की कोविड-19 जांच हो चुकी है।

वहीं, ठाणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 190 नये मामले सामने आये जिसके बाद जिले में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 5,51,239 हो गयी है। अधिकारी ने बताया कि ये सभी नये मामले सोमवार को सामने आये। उन्होंने बताया कि जिले में संक्रमण से चार और लोगों की मौत हो गयी जिसके बाद कोविड-19 महामारी से मरने वालों की संख्या 11,286 हो गयी है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में संक्रमितों की संख्या 1,34,512 पर पहुंच चुकी है जबकि मरने वालों की संख्या बढ़ कर 3,292 पर पहुंच गयी है। 

ये भी पढ़ें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement