मुंबई: महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 से 52 और व्यक्तियों की मौत हो गई और संक्रमण के 3,741 नये मामले सामने आए जिससे राज्य में अभी तक संक्रमित हुए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 64,60,680 और मृतक संख्या बढ़कर 1,37,209 हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी। अधिकारी ने कहा कि पिछले 24 घंटे में राज्य भर के अस्पतालों से 4,696 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दी गई, जिससे अभी तक ठीक हुए व्यक्तियों की कुल संख्या बढ़कर 62,68,112 हो गई।
उन्होंने कहा कि राज्य में अब 51,834 उपचाराधीन मामले हैं, 2,88,489 लोग घर पर पृथकवास में जबकि 2,299 अन्य संस्थागत पृथकवास इकाइयों में हैं। अधिकारी ने कहा कि महाराष्ट्र की कोविड-19 से ठीक होने की दर 97.02 प्रतिशत, जबकि मृत्यु दर 2.12 प्रतिशत है। अधिकारी ने कहा कि राज्य में अभी तक की गई कोरोना वायरस जांच की कुल संख्या 5,38,12,827 हो गई जिनमें से 1,63,214 जांच पिछले 24 घंटे में की गई।
अधिकारी ने कहा कि मुंबई में कोविड-19 के 333 नये मामले सामने आये जबकि संक्रमण से दो और मरीजों की मौत हो गई गईं, जबकि पुणे शहर में संक्रमण के 168 नये मामले सामने आये, लेकिन किसी मरीज की मौत नहीं हुई। वहीं, पुणे जिला परिषद के एक सदस्य और पांच अन्य पर जुन्नर तहसील में एक शादी समारोह के दौरान कोविड-19 मानदंडों का कथित तौर पर उल्लंघन करने के लिए मामला दर्ज किया गया है।
जुन्नर पुलिस थाने के निरीक्षक विकास जाधव ने कहा कि जिला परिषद सदस्य देवराम लांदे के बेटे की शादी 28 अगस्त को एक स्थानीय लॉन में हुई थी और उसमें 1800 से अधिक लोग शामिल हुए थे। उन्होंने कहा, ‘‘लांदे, शादी लॉन के मालिक और चार अन्य के खिलाफ कोविड-19 मानदंड उल्लंघन के लिए भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं 188, 269, और 270 के तहत मामला दर्ज किया गया है। विवाद स्थल को सील कर दिया गया है।’’
ये भी पढ़ें
- क्या अफगानिस्तान में तालिबान सरकार को मान्यता देगा रूस? सामने आया विदेश मंत्री लावरोव का बड़ा बयान
- अमेरिका के कहने पर पाकिस्तान ने जेल से छोड़ा, आज बना तालिबान की जीत का चेहरा
- अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा, क्या हुआ और क्या होगा अभी, खौफ में महिलाएं
- अफगान सेना पर अमेरिका ने खर्च किए अरबों डॉलर, फायदा मिला तालिबान को