Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र: 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, 18+ का टीकाकरण रुका, मिले 46781 नए केस

महाराष्ट्र: 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, 18+ का टीकाकरण रुका, मिले 46781 नए केस

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर को कंट्रोल करने के लिए राज्य सरकार ने 31 मई तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ा दिया है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: May 12, 2021 22:45 IST
महाराष्ट्र: 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, 18+ का टीकाकरण रुका, मिले 46781 नए केस- India TV Hindi
Image Source : PTI महाराष्ट्र: 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, 18+ का टीकाकरण रुका, मिले 46781 नए केस

मुंबई (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर को कंट्रोल करने के लिए राज्य सरकार ने 31 मई तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ा दिया है। महाराष्ट्र में तीसरी बार लॉकडाउन बढ़ाया गया है। सरकार की कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया है। कैबिनेट बैठक में फैसला लिया गया है कि राज्य में 31 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा। इस दौरान जरूरी सेवाओं के लिए पहले से दी गई छूट जारी रहेगी।

टीके की कमी, 18+ का वैक्सीनेशन रुका

महाराष्ट्र में कोविड-19 रोधी टीके की कमी के कारण राज्य सरकार ने 18 से 44 उम्र समूह के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान को अस्थायी तौर पर रोकने और टीके की उपलब्ध खुराकों का इस्तेमाल 45 साल से ज्यादा समूह के लिए करने का फैसला किया है। राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में ही यह फैसला भी लिया गया। 

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा, ‘‘45 साल से ज्यादा उम्र समूह वालों के टीकाकरण के लिए टीके की पर्याप्त आपूर्ति नहीं हो रही है। इसलिए राज्य मंत्रिमंडल ने फैसला किया है कि 18-44 उम्र समूह के लोगों के लिए उपलब्ध टीकों का इस्तेमाल 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए किया जाएगा। इसलिए हम कुछ समय तक 18-44 उम्र समूह के लोगों का टीकाकरण रोक रहे हैं।’’

मंत्री ने कहा कि ‘सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया’ ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को 20 मई से कोविशील्ड टीके की आपूर्ति करने के बारे में अवगत कराया है। आपूर्ति मिलने पर 18-44 उम्र समूह के लिए टीकाकरण अभियान बहाल हो जाएगा। टोपे ने मंगलवार को आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार राज्यों को टीके की पर्याप्त खुराकें उपलब्ध कराने में अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रही।

महाराष्ट्र में कोरोना के 46781 नए केस मिले

महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 46,781 नए मामले सामने आए और 816 मौतें हुईं। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने कहा कि राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 52,26,710 हो गए, जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 78,007 हो गए। महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 40,956 मामले आए, 793 मौतें हुईं और 71,966 मरीज ठीक हुए। 

राज्य में 58,805 रोगियों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई, जिससे अब तक ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 46,00,196 हो गई। महाराष्ट्र में अब 5,46,129 मरीजों का इलाज चल रहा है। राज्य में संक्रमण दर 17.36 प्रतिशत है। मुंबई शहर में संक्रमण के 2,104 नए मामले आए।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement