Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. पूरे महाराष्ट्र में कल से धारा 144 लागू, CM उद्धव ठाकरे का ऐलान

पूरे महाराष्ट्र में कल से धारा 144 लागू, CM उद्धव ठाकरे का ऐलान

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि राज्य में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी है। इनकी बहुत ज्यादा जरूरत है। महाराष्ट्र में एयरफोर्स की मदद से ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाए जाएं।

Reported by: Dinesh Mourya @dineshmourya4
Updated : April 13, 2021 21:45 IST
पूरे महाराष्ट्र में कल से धारा 144 लागू, CM उद्धव ठाकरे का ऐलान
Image Source : CMO पूरे महाराष्ट्र में कल से धारा 144 लागू, CM उद्धव ठाकरे का ऐलान

मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पूरे राज्य में धारा 144 लागू करने का ऐलान कर दिया है। मंगलवार को राज्य को संबोधित करते हुए उन्होंने यह ऐलान किया। CM उद्धव ठाकरे ने कहा कि जरूरी काम के अलावा महाराष्ट्र में सबकुछ बंद रहेगा। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में कल रात 8 बजे से 'ब्रेक द चेन' अभियान शुरू होगा। बुधवार रात 8 बजे से पूरे राज्य में धारा 144 लागू हो जाएगी। फिर जनता कर्फ्यू जैसा लगेगा।

उन्होंने कहा कि मंदिरों में भक्तों के आने पर रोक है। मंदिर के पुजारी पूजा करते रहेंगे, भक्त नहीं आएंगे। निजी बसों में जिनती सीट हैं, उतने ही लोग बैठ सकेंगे। ऑटो रिक्शा में दो सवारियों को बैठने की इजाजत होगी। राज्य में एम्यूजमेंट पार्ट और वॉटर पार्क बंद रहेंगे। सलून और स्पा बंद रहेंगे। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लोगों से सरकार द्वारा यह फैसले लिए जाने को लेकर साथ देने की अपील भी की।

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर जरूरी काम नहीं है तो घर से बाहर न निकलें। ट्रेन और बस केवल जरूरी काम के लिए चलेंगी। उन्होंने कहा कि रेस्टोरेंट पर टेक अवे सर्विस जारी रहेगी, वहां बैठकर खाना खाने की अनुमति नहीं होगी। रेस्टोरेंट होम डिलीवरी कर पाएंगे। सिनेमा हॉल और मॉल बंद रहेंगे। पार्क और समुद्र तट पर जाना मना है। फिल्म और टीवी सीरीयल की शूटिंग बंद रहेगी।

ऑक्सीजन, दवाइयों की कमी, टीकाकरण उपाय

उन्होंने कहा कि राज्य में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी है। इनकी बहुत ज्यादा जरूरत है। महाराष्ट्र में एयरफोर्स की मदद से ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाए जाएं।उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना काबू से बाहर हो गया है। राज्य में अस्पताल बढ़ाए गए हैं, बेड भी बढ़े हैं लेकिन कोरोना वायरस काबू में नहीं आ रहा है। अस्पतालों पर भारी दबाव है। 

उन्होंने कहा कि 15 दिन बाद कोरोना के कितने मरीज होंगे, यह हमें नहीं पता। मरीजों की बढ़ती संख्या काफी भयावय है। ऑक्सीजन की कमी है, दवाइयां भी कम पड़ रही हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना टीकाकरण को बढ़ाना होगा। कोरोना टीकाकरण से ही कोरोना की लहर को कंट्रोल किया जा सकता है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement