Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. Maharashtra Live: महाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर, देवेंद्र फडणवीस का मुख्यमंत्री बनना तय

Maharashtra Live: महाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर, देवेंद्र फडणवीस का मुख्यमंत्री बनना तय

महाराष्ट्र के सीएम पद को लेकर अभी तक किसी का नाम फाइनल नहीं हुआ है। बैठकों का दौर जारी है और कहा जा रहा है कि बहुत जल्द महायुति के सीएम पद का नाम फाइनल हो सकता है।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Nov 25, 2024 7:09 IST, Updated : Nov 27, 2024 23:59 IST
Devendra Fadnavis
Image Source : FILE देवेंद्र फडणवीस

मुंबई: महाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर सस्पेंस जारी है। दिल्ली में बीजेपी चुनाव समिति के सदस्यों की आज बैठक होने वाली है। आज या कल विधायक दल की भी बैठक हो सकती है। कहा जा रहा है कि सीएम पद की रेस में देवेंद्र फडणवीस सबसे आगे हैं। हालांकि अभी तक पुख्ता तौर पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। महाराष्ट्र की सियासत से जुड़े पल-पल के अपडेट्स यहां जानें-

 

Maharashtra Live_H

Auto Refresh
Refresh
  • 2:52 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट ने भास्कर जाधव को विधायक दल का नेता बनाया

    शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट ने सुनील प्रभु को पार्टी का चीफ विप बनाया। वहीं भास्कर जाधव को विधायक दल का नेता बनाया गया है।

     

  • 2:27 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    महाराष्ट्र BJP की इलेक्शन कमेटी की बैठक शुरू

    मुंबई बीजेपी मुख्यालय में महाराष्ट्र BJP की इलेक्शन कमेटी की बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, प्रवीण दरेकर, रावसाहेब दानवे शामिल हैं।

     

  • 2:24 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    दिल्ली में राजनाथ सिंह से मिले बीजेपी नेता सुधीर मुनगंटीवार

    बीजेपी नेता सुधीर मुनगंटीवार ने दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की है।

     

  • 2:02 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    शिवसेना ने ठोका मुख्यमंत्री पद पर दावा, एकनाथ शिंदे अभी रेस से बाहर नहीं

    महाराष्ट्र की राजनीति से जुड़ी इस वक्त की बहुत बड़ी खबर सामने आई है। यहां सीएम पद को लेकर हो रही चर्चा के बीच शिवसेना ने सीएम पद पर दावा ठोक दिया है। इस मामले में संजय सिरसाट का बयान भी सामने आया है। संजय सिरसाट ने कहा, 'एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री पद की रेस से बाहर नहीं हुए हैं। चर्चा चल रही है। दिल्ली में इसका फैसला होगा। चुनाव में एकनाथ शिंदे ही सरकार का चेहरा था। हमारे विधायक चाहते हैं कि शिंदे सीएम बनें। जल्द महाराष्ट्र में महानगरपालिका के चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में फैसला लेते वक्त इन सब बातों पर भी विचार करना होगा।'

     

  • 12:19 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    उद्धव ठाकरे की पार्टी के विजयी विधायक मीटिंग के लिए मातोश्री पहुंचने शुरू

    उद्धव ठाकरे की पार्टी के विजयी विधायक मीटिंग के लिए मातोश्री पहुंचने शुरू हुए। अजय चौधरी, हारून खान, संजय देरकर मातोश्री पहुंचे।

     

  • 10:34 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    महाराष्ट्र बीजेपी के नेताओं ने PM मोदी से मिलने का वक्त मांगा

    सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र भाजपा के नेताओं ने प्रधानमंत्री से मिलने का वक्त मांगा है।

     

  • 10:01 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    फडणवीस का सीएम बनना माना जा रहा तय: सूत्र

    सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि देवेंद्र फडणवीस का सीएम बनना लगभग तय माना जा रहा है। 

  • 9:37 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    आज बड़े दल के रूप में भाजपा को सत्ता स्थापना के लिए आमंत्रित कर सकते हैं राज्यपाल

    महाराष्ट्र राज्य के चुनाव आयुक्त ने नवनिर्वाचित विधायकों की सूची महाराष्ट्र के राज्यपाल को सौंपी। राज्यपाल नियम के मुताबिक, आज बड़े दल के रूप में भाजपा को सत्ता स्थापना के लिए आमंत्रित कर सकते हैं।

     

  • 9:12 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की मान्यता हो सकती है रद्द

    सूत्रों के मुताबिक,चुनाव आयोग राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की मान्यता रद्द कर सकता है। जानकारों के मुताबिक, विधानसभा चुनावों में कम से कम एक विधानसभा सीट या, मतदान का 8 प्रतिशत वोट शेयर ना मिलने पर जा सकती है मान्यता। राज ठाकरे ने अपने घर आज सुबह साढ़े दस बजे पार्टी के नेताओं की बैठक बुलाई है। चुनावों में खराब प्रदर्शन और आगे की रणनीति की हो सकती है चर्चा।

     

  • 9:08 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    बीजेपी के कोटे में आ सकते हैं 20-22 मंत्री पद

    बीजेपी के कोटे में क़रीबन 20/22 मंत्री पद आ सकते हैं। हालांकि शिंदे की शिवसेना चाहती है कि लाडली बहन योजना सीएम शिंदे ने लाई और ढाई वर्ष अच्छा काम किया इसलिए शुरू में उन्हें फिर सीएम पद का मौका मिले । अब जब एकनाथ शिंदे और अजित पवार अपनी-अपनी पार्टी के नेता चुने गए हैं तो इसके बाद बीजेपी शीर्ष नेतृत्व के साथ महाराष्ट्र के तीनों नेताओं की बैठक होगी और सीएम के नाम पर मुहर लगाई जाएगी, हालांकि प्रबल दावेदार फडणवीस हैं।

  • 9:05 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    अजित पवार को मिल सकता है ये पद

    अजित पवार को डिप्टी सीएम के साथ-साथ वित्त विभाग मिल सकता है। साथ ही उनकी पार्टी के खाते में भी क़रीब 10 मंत्री पद आ सकते हैं।

  • 9:04 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    शिंदे को मिल सकता है ये पद

    शिंदे को डिप्टी सीएम और शहरी विकास मंत्री अरबन डेवलपमेंट जैसा विभाग दिया जा सकता है। साथही उनकी पार्टी के कोटे में 10/12 मंत्री पद आ सकते हैं।

     

  • 9:03 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    फडणवीस सीएम, शिंदे और पवार बन सकते हैं डिप्टी सीएम

    सूत्रों के मुताबिक, फडणवीस सीएम, शिंदे और पवार डिप्टी सीएम बन सकते हैं 

     

  • 9:02 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    आज दिल्ली जा सकते हैं फडणवीस, शिंदे और पवार

    आज फडणवीस, शिंदे और अजित पवार दिल्ली जा सकते हैं 

     

  • 9:02 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    महाराष्ट्र में एक सीएम और 2 डिप्टी सीएम का फिर दोहराया जा सकता है फार्मूला

    सूत्रों के मुताबिक, महाराष्ट्र में एक सीएम और 2 डिप्टी सीएम का फिर फार्मूला दोहराया जा सकता है। देवेंद्र फडणवीस सीएम पद की रेस में सबसे आगे हैं।

     

  • 8:39 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    शिंदे कैंप क्या कह रही

    शिंदे कैंप का मानना है कि आने वाले बीएमसी चुनाव और दूसरे म्युनिसिपल चुनावों में एकनाथ शिंदे का सीएम बनने से फायदा होगा। वहीं बीजेपी के नेता चाहते है कि सबसे ज्यादा सीट बीजेपी की है। इसलिए बीजेपी की तरफ देवेंद्र फडणवीस को ही सीएम बनाना चाहिए।

  • 8:29 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    अजित गुट फडणवीस को CM बनाने पर राजी

    सूत्रों के मुताबिक, अजित पवार गुट की एनसीपी देवेंद्र फडणवीस को सीएम को बनाने पर राजी है। रविवार को हुई मीटिंग में अजित पवार और उनके सभी विधायकों ने देवेंद्र फडणवीस को सीएम बनाने का समर्थन किया। शिंदे कैम्प में अभी भी उनके विधायक चाहते है कि सीएम एकनाथ शिंदे ही बने रहे। क्योंकि लाडली बहन योजना सीएम एकनाथ शिंदे ने शुरू की थी जिसका फायदा महायुति को हुआ।

     

  • 7:58 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    शिवसेना विधायक दल के नेता चुने गए एकनाथ शिंदे

    एकनाथ शिंदे ने मुंबई के एक होटल में शिवसेना विधायकों की बैठक बुलाई थी। इस बैठक में एकनाथ शिंदे को शिवसेना विधायक दल का नेता चुना गया है। 

     

  • 7:11 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    सीएम पद की रेस में देवेंद्र फडणवीस सबसे आगे

    कहा जा रहा है कि सीएम पद की रेस में देवेंद्र फडणवीस सबसे आगे हैं। 

  • 7:11 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    हो सकती है विधायक दल की भी बैठक

    महाराष्ट्र में आज या कल विधायक दल की भी बैठक हो सकती है। 

  • 7:10 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    दिल्ली में बीजेपी चुनाव समिति के सदस्यों की आज बैठक

    दिल्ली में बीजेपी चुनाव समिति के सदस्यों की आज बैठक होने वाली है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement