Tuesday, December 10, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. शनिवार से शुरू होगा महाराष्ट्र विधानमंडल का विशेष सत्र, प्रोटेम स्पीकर ने ली शपथ

शनिवार से शुरू होगा महाराष्ट्र विधानमंडल का विशेष सत्र, प्रोटेम स्पीकर ने ली शपथ

महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बन चुकी है। शनिवार से शुरू हो रहे महाराष्ट्र विधानमंडल के विशेष सत्र में कालिदास कोलंबकर को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है। नौ दिसंबर को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा और बहुमत साबित किया जाएगा।

Reported By : Sachin Chaudhary Edited By : Shakti Singh Published : Dec 06, 2024 11:35 IST, Updated : Dec 06, 2024 13:22 IST
Devendra Fadnavis- India TV Hindi
Image Source : PTI देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण की तस्वीर

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में प्रचंड बहुमत हासिल करने के बाद महायुति गठबंधन ने सरकार बना ली है। देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री बने हैं। वहीं, एकनाथ शिंदे और अजित पवार को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है। बीजेपी के सबसे सीनियर विधायक कालिदास कोलंबकर को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है। उन्होंने राज भवन में शुक्रवार को एक बजे प्रोटेम स्पीकर की शपथ ली। महाराष्ट्र विधानमंडल का विशेष सत्र शनिवार (7 दिसंबर) से शुरू होगा और नौ दिसंबर तक चलेगा। प्रोटेम स्पीकर कालिदास कोलंबकर अन्य नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलायेंगे। नौ दिसंबर को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा और बहुमत साबित किया जाएगा।

सूत्रों के अनुसार फडणवीस मंत्रालय का फॉर्मूला भी तय हो गया है। बीजेपी के कोटे से 20 मंत्री हो सकते हैं। बीजेपी गृह और फाइनेंस भी अपने पास रखेगी। वहीं, शिवसेना को एनसीपी से ज्यादा मंत्री मिल सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, शिवसेना के कोटे से 13 मंत्री तो वहीं एनसीपी के कोटे से 10 मंत्री हो सकते हैं।

सीएम बनने के बाद क्या बोले फडणवीस ?

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि मौजूदा सरकार में भले ही मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के रूप में हमारा रोल बदल गया हो, लेकिन हमारी दिशा और समन्वय वही रहेगा। अब तक एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री थे और देवेंद्र फडणवीस के साथ अजित पवार को उपमुख्यमंत्री बनाया गया था, लेकिन अब फडणवीस मुख्यमंत्री हैं और शिंदे-पवार को डिप्टी सीएम बनाया गया है। फडणवीस ने कहा कि जो भी वादे हमने किए हैं, उन्हें पूरा करने का हम प्रयास करेंगे। हमारी राजनीति बदले की नहीं, बल्कि बदलाव की होगी। हम विपक्ष का सम्मान करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि अगले पांच साल तक राज्य में स्थिर सरकार रहे।

विपक्ष का सम्मान करेंगे

मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा था कि उन्होंने शरद पवार, उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे को शपथ ग्रहण समारोह में आने का न्योता दिया था, सभी ने उनका अभिनंदन किया, लेकिन कुछ कारणों से वह आ नहीं सकें। फडणवीस ने सियासत में संवाद की अहमियत पर जोर देते हुए कहा था, "सियासत में संवाद की जगह होनी चाहिए।" वहीं, उद्धव ठाकरे पर अप्रत्यक्ष निशाना साधते हुए फडणवीस ने कहा था, "राजनीति में कोई खत्म नहीं होता है, सब रहेंगे, हम भी रहेंगे।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement