Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र: 'AK-47 से उड़ा दूंगा तुझे'-लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने संजय राउत को दी धमकी, देखें मैसेज में क्या लिखा?

महाराष्ट्र: 'AK-47 से उड़ा दूंगा तुझे'-लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने संजय राउत को दी धमकी, देखें मैसेज में क्या लिखा?

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने महाराष्ट्र के शिवसेना उद्धव गुट के सांसद संजय राउत को जान से मारने की धमकी दी है। गैंग ने मैसेज के जरिए धमकी दी है और लिखा है कि एके-47 से उड़ा दूंगा। जानिए धमकी में और क्या लिखा है-

Reported By : Atul Singh Written By : Kajal Kumari Published : Apr 01, 2023 10:51 IST, Updated : Apr 01, 2023 11:22 IST
bishnoi gang threaten uddhav and raut
Image Source : FILE PHOTO लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने दी उद्धव-राउत को धमकी

महाराष्ट्र: शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से एक धमकी भरा संदेश मिला है, जिसमें दिल्ली में पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला की तरह उनकी भी हत्या करने का जिक्र है। मैसेज में लिखा है तू और सलमान है निशाने पर, दिल्ली में मिल। एके-47 से उड़ा दूंगा। संजय राउत ने इसे लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने एफआईआर में लिखा है कि कल रात व्हाट्सअप मेसेज के ज़रिए धमकी दी गई है। संजय राउत ने पास ने कंजूरमार्ग पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। संजय राउत ने कहा है कि यह पहली बार नहीं हुआ है..पहले भी इस तरीके की घटना हो चुकी है।

 सच बोलने पर भूकंप आ जाएगा-बोले राउत

संजय राउत ने आरोप लगाया कि यह सरकार आने के बाद हमारी सुरक्षा हटा दी गई परंतु मैंने कभी सुरक्षा नहीं मांगी। इस संदर्भ में मैंने कभी पत्र भी नहीं लिखा..परंतु बार-बार मुख्यमंत्री का बेटा एक गुंडे के साथ मुझपर हमला करने की साजिश करता है और जब गृह मंत्री को इस संदर्भ में जानकारी दी जाती है..तो वह इसे स्टंट कहते हैं। हमें सच पता है परंतु हमें मर्यादा रखनी है। राउत ने कहा कि सच बोलने पर भूकंप आ जाएगा। कल की धमकी के बारे में मैंने पुलिस को बता दिया है लेकिन मैं डरने वाला आदमी नहीं हूं। ठाणे में भी इसी तरीके से मुझ पर हमला करने का प्रयास किया गया था तो इसपर क्या किया गृह मंत्री ने ??

एफआईआर में वॉट्सएप मैसेज का जिक्र कर कहा गया है कि तुम लोग हिदू विरोधी हो, मार दूंगा तुझे। दिल्ली में मिल तू, एके-47 से उड़ा दूंगा। लॉरेंस की तरफ से मैसेज है सोच ले। तैयारी करके रखना। मैसेज में धमकी भरे लहजे के साथ ही कई अपशब्द भी लिखे हैं। 

देखें मैसेज 

threaten msg

Image Source : INDIATV
राउत और उद्धव को धमकी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement