
महाराष्ट्र की राजनीति में इस वक्त घमासान मचा हुआ है। राज्य के उपमुख्यमंत्री और शिवसेना के प्रमुख एकनाथ शिंदे के ऊपर कॉमेडियन कुणाल कामरा द्वारा की गई टिप्पणी के बाद बवाल बढ़ता ही जा रहा है। एक तरफ उद्धाव ठाकरे गुट कुणाल कामरा के समर्थन में है तो वहीं, दूसरी ओर मुंबई पुलिस ने कुणाल कामरा को पेश होने के लिए समन जारी किया है। इन सब के बीच इस पूरे विवाद पर एकनाथ शिंदे का बयान भी सामने आ गया है।
क्या बोले एकनाथ शिंदे?
उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कॉमेडियन कुणाल कामरा की टिप्पणी और शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा तोड़फोड़ किए जाने पर कहा- "अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है; हम व्यंग्य को समझते हैं, लेकिन इसकी एक सीमा होनी चाहिए। यह किसी के खिलाफ बोलने के लिए सुपारी’ लेने जैसा है। सामने वाले व्यक्ति को भी एक निश्चित स्तर बनाए रखना चाहिए, अन्यथा क्रिया की प्रतिक्रिया होती है।"
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कल कुणाल कामरा के वीडियो और शिंदे शिवसैनिकों ने की तोड़फोड़ पर बीबीसी मराठी के कॉनक्लेव में प्रतिक्रिया देते हुए कहा- "कामरा ने जो कहा वह अभिव्यक्ति स्वतंत्रता नहीं है यह सुपारी लेकर बोल रहा है । हमारे कार्यकर्ता ने जो किया वह एक्शन की रिएक्शन है। यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता नहीं है. ये आरोप किसी से सुपारी लेकर आरोप लगाए गए हैं। इसलिए मैंने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। मैं तो बोलूंगा ही नहीं। मैं एक काम करनेवाला आदमी हूं।
इस सवाल पर कि आपके पार्टी के कार्यकर्ताओ ने जो तोड़फोड़ की क्या उसका समर्थन करते है? इसपर एक नाथ शिंदे ने कहा- "तोड़फोड़ का समर्थन मैं कभी नहीं करता पर सामने वाले ने भी आरोप करते समय किस लेवल पर आरोप कर रहा है उसका ध्यान रखना चाहिए कार्यकर्ता ने जो किया वह एक्शन की रिएक्शन है । मैं संवेदनशील हूँ , सहनशील हूँ कार्यकर्ता या आप मेरे जितने सहनशील नहीं हो सकते।"
कुणाल कामरा ने क्या कहा था?
दरअसल, कुणाल कामरा ने मुंबई के खार इलाके में स्थित हैबिटेट स्टूडियो में फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के एक गाने के संशोधित संस्करण का इस्तेमाल करके एकनाथ शिंदे पर कटाक्ष किया था। कुणाल कामरा ने एकनाथ शिंदे पर गद्दार शब्द के जरिये कटाक्ष किया था। इस पर विवाद होने के बाद रविवार की रात बड़ी संख्या में शिवसेना कार्यकर्ता होटल यूनिकॉन्टिनेंटल के बाहर आए (जहां क्लब स्थित है) और उन्होंने क्लब और होटल परिसर में तोड़फोड़ की। मुंबई के एमआईडीसी थाने के एक अधिकारी ने बताया है कि सोमवार तड़के कुणाल कामरा के खिलाफ 353(1)(बी) (सार्वजनिक उत्पात संबंधी बयान) और 356(2) (मानहानि) समेत बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पुलिस ने भेजा समन
उपमुख्यमंत्री शिंदे के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के मामले में मुंबई पुलिस ने कुणाल कामरा को नोटिस जारी कर अपने समक्ष पेश होने को कहा है। जानकारी के मुताबिक, कुणाल कामरा महाराष्ट्र से बाहर हैं। इसलिए उन्हें व्हाट्सएप पर भी समन भेजा गया है। मुंबई पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नोटिस की एक फिजिकल कॉपी औपचारिक तौर पर कुणाल कामरा के घर पर भी भेजी गई है और उन्हें इस नोटिस के बारे में इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से भी सूचित किया गया है। (इनपुट: भाषा)
ये भी पढ़ें- मुंबई पुलिस ने कुणाल कामरा को भेजा समन, जांच के लिए पेश होने को कहा गया
कुणाल कामरा विवाद: हैबिटेट कॉमेडी क्लब में बीएमसी का चला हथौड़ा, जानिए किस जगह पर आज हुई कार्रवाई?