Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र के अकोला में जीत के जश्न के दौरान हंगामा, बेलगाम समर्थकों ने पुलिस पर किया हमला, करना पड़ा लाठीचार्ज

महाराष्ट्र के अकोला में जीत के जश्न के दौरान हंगामा, बेलगाम समर्थकों ने पुलिस पर किया हमला, करना पड़ा लाठीचार्ज

महाराष्ट्र के अकोला में हंगामा हुआ है। यहां जीत के नशे में चूर समर्थकों ने पुलिस पर हमला कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने भी जमकर लाठियां भाजीं।

Reported By : Sachin Chaudhary Written By : Rituraj Tripathi Published : Nov 25, 2024 9:54 IST, Updated : Nov 25, 2024 9:54 IST
Akola
Image Source : INDIA TV अकोला में 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया

अकोला: महाराष्ट्र के अकोला में चुनावी जीत के नशे में चूर बेलगाम समर्थकों ने पुलिस पर हमला कर दिया। जिसके बाद मामला इस कदर बढ़ गया कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इस मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।

क्या है पूरा मामला?

अकोला पश्चिम में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद कार्यकर्ता सड़क पर विजय जुलूस निकाल रहे थे। लेकिन इसकी इजाजत नहीं होने पर पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की। इस दौरान नाराज कार्यकर्ताओं ने धक्का मुक्की शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।

भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा और इस मामले में पुलिस ने 8 लोगों को अरेस्ट भी किया। बता दें कि अकोला पश्चिम विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी साजिद खान पठान की जीत हुई है और उन्होंने बीजेपी के विजय अग्रवाल को 1283 वोटों से हराया है।

महाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर सस्पेंस बरकरार

महाराष्ट्र में महायुति ने बंपर जीत हासिल की है, वहीं महाविकास अघाड़ी को हार का मुंह देखना पड़ा है। ऐसे में महाराष्ट्र में अभी ये तय नहीं हो पाया है कि सीएम कौन बनेगा। महायुति की बैठक में सीएम पद के नाम पर मुहर लग सकती है। मिली जानकारी के मुताबिक, देवेंद्र फडणवीस सीएम पद की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं।

हालांकि एनसीपी और शिवसेना का इस मुद्दे पर क्या मानना है, ये अभी साफ नहीं हो पाया है। इससे पहले एनसीपी और शिवसेना के विधायक दल के नेताओं ने अपनी-अपनी पार्टी के नेता को चुन लिया है। शिवसेना से एकनाथ शिंदे विधायक दल के नेता चुने गए हैं, वहीं एनसीपी से अजित पवार विधायक दल के नेता चुने गए हैं। 

कहा जा रहा है कि सीएम पद को लेकर आज महाराष्ट्र में स्थिति साफ हो सकती है। जिसमें फडणवीस ही सीएम पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। आज बीजेपी आलाकमान सीएम पद को लेकर कोई बड़ा अपडेट दे सकता है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement