मुंबई: महाराष्ट्र में हाल ही में हुए ग्राम पंचायत चुनावों में 13 जिलों की 70 सीटों पर आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ता जीते हैं। पंचायत चुनावों के परिणाम सोमवार को घोषित किये गये। आप ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि 15 जनवरी को हुए चुनाव में कम से कम 300 आप कार्यकर्ताओं ने किस्मत आजमाई थी। विज्ञप्ति के अनुसार आप ने लातूर, नागपुर, सोलापुर, नासिक, गोंदिया, चंद्रपुर, पालघर, हिंगोली, अहमदनगर, जालना, यवतमाल और भंडारा जिलों समेत 13 जिलों में ग्राम पंचायत सीटों पर जीत हासिल की है। बयान में कहा गया, ‘‘आप द्वारा जीती गयी 50 प्रतिशत सीटों पर महिला कार्यकर्ता विजयी हुई हैं।’’
महाराष्ट्र के गांव में आप के पैनल ने ग्राम पंचायत चुनाव जीता
आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के पैनल ने सोमवार को जिले के दपक्याल गांव में ग्राम पंचायत चुनाव में जीत हासिल की। महाराष्ट्र की 12,000 से अधिक ग्राम पंचायतों के लिए शुक्रवार को मतदान हुआ था और मतगणना सोमवार को की गयी। ग्राम पंचायतों के चुनाव पार्टी के चुनाव चिह्न पर नहीं लड़े जाते लेकिन इनके पैनलों को राजनीतिक दल या स्थानीय नेताओं का समर्थन प्राप्त होता है। उक्त गांव में ‘संपूर्ण निर्मल परिवर्तन आम आदमी’ के पैनल के सात में से पांच सदस्यों ने जीत हासिल की है जो आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता हैं।
पढ़ें- आधार कार्ड को लेकर UIDAI ने जारी की महत्तवपूर्ण जानकारी, ऐसे उठाए फायदा
पढ़ें- रेलवे ने आज किया कई ट्रेनें चलाने का ऐलान, देखें ट्रेनों की लिस्ट और बुकिंग का तरीका
पढ़ें- भीषण ठंड, शीतलहर, भारी बर्फबारी; जानें कई दिनों के मौसम का हाल
पढ़ें- Tandav Web Series: महाराष्ट्र पुलिस ने उठाया बड़ा कदम, सैफ अली खान और अमेजन.....
पढ़ें- दाऊद इब्राहिम ने परिवार के प्रमुख सदस्यों को पाकिस्तान से बाहर भेजा