Friday, November 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र में वक्फ बोर्ड को 10 करोड़ देने का फैसला वापस, सरकार ने लिया यू-टर्न

महाराष्ट्र में वक्फ बोर्ड को 10 करोड़ देने का फैसला वापस, सरकार ने लिया यू-टर्न

महाराष्ट्र सरकार ने राज्य वक्फ बोर्ड को मजबूत करने के लिए दिए गए 10 करोड़ रुपये के वितरण के आदेश को वापस ले लिया। इसकी जानकारी मुख्य सचिव सुजाता सौनिक ने दी है।

Edited By: India TV News Desk
Published : Nov 29, 2024 16:00 IST, Updated : Nov 29, 2024 16:21 IST
महाराष्ट्र में वक्फ बोर्ड को 10 करोड़ देने का फैसला वापस- India TV Hindi
Image Source : FILE-ANI महाराष्ट्र में वक्फ बोर्ड को 10 करोड़ देने का फैसला वापस

मुंबईः महाराष्ट्र की मुख्य सचिव सुजाता सौनिक ने शुक्रवार को बताया कि राज्य सरकार ने राज्य वक्फ बोर्ड को मजबूत करने के लिए दिए गए 10 करोड़ रुपये के वितरण के आदेश वापस ले लिया है। यह घटनाक्रम एक सरकारी प्रस्ताव (जीआर) जारी होने के एक दिन बाद आया है, जिसमें राज्य प्रशासन ने राज्य वक्फ बोर्ड को मजबूत करने के लिए 10 करोड़ रुपये के फंड के वितरण का आदेश दिया था।

28 नवंबर को जारी हुआ था जीआर

28 नवंबर जीआर के अनुसार, महाराष्ट्र राज्य वक्फ बोर्ड (एमएसबीडब्ल्यू) को मजबूत करने के लिए 2024-25 के लिए 20 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए थे। उसमें से 2 करोड़ रुपये छत्रपति संभाजीनगर स्थित MSBW मुख्यालय को वितरित किए गए थे।

महायुति ने दर्ज की बड़ी जीत

इससे पहले अल्पसंख्यक विभाग द्वारा राज्य वक्फ बोर्ड को 10 करोड़ रुपये के आवंटन के संबंध में महाराष्ट्र सरकार का एक प्रस्ताव जारी किया गया था।  विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान महायुति का हिस्सा भाजपा ने वक्फ भूमि के प्रबंधन को लेकर चिंता जताई थी। 20 नवंबर को हुए चुनाव में बीजेपी, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी की महायुति ने 288 विधानसभा सीटों में से 230 सीटें जीतकर शानदार प्रदर्शन किया।

इससे पहले गुरुवार को लोकसभा ने वक्फ बिल पर संयुक्त समिति का कार्यकाल अगले साल संसद के बजट सत्र के आखिरी दिन तक बढ़ाने का प्रस्ताव अपनाया। समिति के अध्यक्ष और भाजपा नेता जगदंबिका पाल ने लोकसभा में प्रस्ताव पेश किया, जिसने ध्वनि मत से इसे मंजूरी दे दी। 8 अगस्त को सरकार ने लोकसभा में वक्फ बिल पेश किया और कहा कि इस कानून का उद्देश्य वक्फ बोर्ड के काम को सुव्यवस्थित करना और वक्फ संपत्तियों का कुशल प्रबंधन सुनिश्चित करना है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement