Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र सरकार मीडिया को आतंकित कर रही: देवेंद्र फडणवीस

महाराष्ट्र सरकार मीडिया को आतंकित कर रही: देवेंद्र फडणवीस

भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की और दावा किया कि राज्य में अघोषित आपातकाल है तथा उद्धव ठाकरे सरकार द्वारा पत्रकारों को आतंकित किया जा रहा है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : April 28, 2020 20:23 IST
Maharashtra govt harassing journalists, terrorising media: Devendra Fadnavis
Image Source : FILE Maharashtra govt harassing journalists, terrorising media: Devendra Fadnavis

मुंबई: भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की और दावा किया कि राज्य में अघोषित आपातकाल है तथा उद्धव ठाकरे सरकार द्वारा पत्रकारों को आतंकित किया जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में विपक्ष के नेता फडणवीस के साथ विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दारेकर, वरिष्ठ नेता आशीष शेलार और विनोद तावड़े के साथ पार्टी की मुंबई इकाई के प्रमुख मंगत प्रभात लोढ़ा भी थे। 

Related Stories

फडणवीस ने दावा किया कि लॉकडाउन के दौरान 14 अप्रैल को बांद्रा में प्रवासी लोगों के एकत्र होने के मामले में एबीपी माजा के पत्रकार राहुल कुलकर्णी को गिरफ्तार किया गया क्योंकि उन्होंने राज्य सरकार के एक अधिकारी द्वारा घोटाले के आरोपी डीएचएफएल प्रवर्तकों वधावन बंधुओं को दिए गए पत्र का पर्दाफाश किया था। पत्र में उन्हें मुंबई से सतारा की यात्रा की अनुमति दी गयी थी। फडणवीस ने आरोप लगाया कि चूंकि मामला मुंबई में दर्ज किया गया था, इसलिए गिरफ्तार पत्रकार को कोविड​​-19 से प्रभावित स्थानों से होकर यात्रा कराया गया। 

उन्होंने कहा कि एक नयी रिपोर्ट के लिए टाइम्स नाउ के एक पत्रकार के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने दावा किया कि मीडिया को किसी नकारात्मक रिपोर्ट पर स्पष्टीकरण देने को कहा जा सकता है, लेकिन मामले दर्ज करना और पत्रकारों को गिरफ्तार करना मीडिया को आतंकित करने के समान है। 

फडणवीस ने आगे कहा कि पत्रकार अर्नब गोस्वामी से उनके एक कार्यक्रम को लेकर पुलिस ने 12 घंटों तक पूछताछ की। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर राज्य सरकार के खिलाफ बोलने वालों को भी परेशान किया जा रहा है और स्वास्थ्य के खतरे के नाम पर अखबारों के वितरण पर भी अंकुश लगाया जा रहा है। फडणवीस ने राज्यपाल से कहा, "हम आपसे हस्तक्षेप करने और राज्य सरकार से जवाब मांगने का आग्रह करते हैं।’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement