Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र में नई सरकार बनाने का रास्ता साफ, फडणवीस अगले CM तो शिंदे का क्या है रोल? जानिए ताजा स्थिति

महाराष्ट्र में नई सरकार बनाने का रास्ता साफ, फडणवीस अगले CM तो शिंदे का क्या है रोल? जानिए ताजा स्थिति

महाराष्ट्र में पिछले 10 दिनों से सरकार को लेकर जारी गतिरोध खत्म हो गया है। सूत्रों की मानें तो नई सरकार में गृह मंत्रालय को लेकर भी सहमति बन गई है। अब गृह मंत्रालय पहले की तरह बीजेपी के पास रहेगा।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Dec 03, 2024 6:45 IST, Updated : Dec 03, 2024 6:46 IST
devendra fadnavis eknath shinde ajit pawar
Image Source : PTI (FILE PHOTO) देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार

महाराष्ट्र में नई का रास्ता अब पूरी तरह साफ हो गया है। 10 दिनों से चल रहे सस्पेंस पर अब फुल स्टॉप लग गया है। महाराष्ट्र में नई सरकार का फॉर्मूला भी सामने आ गया है। सूत्रों की मानें तो नई सरकार में देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री होंगे। वहीं एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम बनेंगे। साथ ही अजित पवार को भी डिप्टी सीएम बनाया जाएगा।

बीजेपी का फॉर्मूला, शिंदे हुए राजी!

सूत्रों की मानें तो नई सरकार में गृह मंत्रालय को लेकर जो पेंच फंसा हुआ था उसका हल बीजेपी ने निकाल लिया है। नई सरकार में अब फडणवीस के पास गृह मंत्रालय रहेगा। वहीं एकनाथ शिंदे को शहरी विकास मंत्रालय दिया जाएगा। सूत्रों की मानें तो सोमवार को बीजेपी नेता गिरीश महाजन ने एकनाथ शिंदे से मुलाकात की जिसके बाद शिंदे ने डिप्टी सीएम पद और शहरी विकास मंत्रालय के लिए हामी भर दी है।

महाराष्ट्र में नई सरकार कब?

अब 5 दिसंबर को मुंबई के आजाद मैदान में महाराष्ट्र की नई सरकार का भव्य शपथ समारोह होगा जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत बीजेपी और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। नई सरकार में देवेंद्र फडणवीस सीएम पद की शपथ लेंगे और एकनाथ शिंदे और अजित पवार डिप्टी सीएम की शपथ लेंगे। साथ ही 20 चेहरों भी मंत्री बनाया जा सकता है।

सर्वसम्मति से चुनेंगे नेता

इस बीच बीजेपी ने महाराष्ट्र में विधायक दल के नेता का चुनाव करने लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ऑब्जर्वर बना दिया है जो महाराष्ट्र में बीजेपी विधायकों के साथ मीटिंग करके सीएम का चुनाव करेंगे। 4 दिसंबर को सुबह दस बजे विधानसभा के सेन्ट्रल हॉल में बीजेपी विधायक दल की मीटिंग होगी जिसमें देवेन्द्र फडणवीस को विधायक दल का नेता चुना जाएगा।

आज साथ दिखेंगे शिंदे, फडणवीस और अजित पवार

महायुति में सब कुछ ऑल इज वेल होने के बाद आज एक बार कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार एक साथ दिख सकते हैं। आज दोपहर दो बजे सीएम आवास पर महापरिनिर्वाण दिवस की तैयारियों की समीक्षा बैठक होगी इसमें तीनों नेता शामिल हो सकते हैं। वहीं महाराष्ट्र में सरकार बनने में देरी पर शिवसेना उद्धव गुट लगातार महायुति पर हमलावर है। उद्धव गुट के नेता राज्य में राष्ट्रपति शासन की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें-

आपस में लड़ रहे महाविकास अघाड़ी के नेता, संजय राउत के बयान पर जितेंद्र आव्हाड बोले- क्यों कपड़े उतरवाने में लगे हो

महाराष्ट्र: भव्य होगा सीएम का शपथ ग्रहण, शामिल होंगे 22 राज्यों के मुख्यमंत्री, जानें और कौन-कौन आएगा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement