Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र: मंत्रियों का विभाग तक तय नहीं और निकल गया पूरा शीतकालीन सत्र, विपक्ष बोला- यह तो रिकॉर्ड बन गया

महाराष्ट्र: मंत्रियों का विभाग तक तय नहीं और निकल गया पूरा शीतकालीन सत्र, विपक्ष बोला- यह तो रिकॉर्ड बन गया

मंत्रियों के विभागों के बंटवारा नहीं होने पर विपक्ष ने चुटकी ली है। नितिन राऊत ने कहा यह इतिहास बन गया कि मंत्रियों के विभाग के बिना शीत सत्र संपन्न हो रहा है। हालांकि, मंत्रियों को उम्मीद है कि एक दो दिन में विभागों का बंटवारा हो जाएगा।

Reported By : Yogendra Tiwari Edited By : Shakti Singh Published : Dec 21, 2024 13:57 IST, Updated : Dec 21, 2024 13:57 IST
Maharashtra Government
Image Source : PTI महाराष्ट्र में अब तक मंत्रियों के विभाग तय नहीं हैं

महाराष्ट्र का शीतकालीन अधिवेशन इन दिनों नागपुर में चल रहा है। शीतकालीन अधिवेशन से एक दिन पहले मंत्रिमंडल का गठन किया गया, लेकिन आश्चर्य की बात है कि शीतकालीन अधिवेशन के आखिरी दिन तक मंत्रियों के विभागों का बंटवारा नहीं हो पाया है। इसको लेकर सरकार पर विपक्ष काफी अटैकिंग मोड में दिख रहा है। वहीं, बिना विभाग के मंत्रियों का कहना है कि इस पर फैसला एक-दो दिनों में हो जाएगा।

शीतकालीन अधिवेशन से पहले मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि दो दिन में मंत्रियों को विभाग मिल जाएंगे। अब सत्र अंतिम पड़ाव पर है, लेकिन विभागों का बंटवारा नहीं हो पाया है। नेताओं की नाराजगी शीत सत्र पर भारी पड़ गई और मंत्री बिना विभाग के वापस लौटने की कगार पर हैं।

ड्रामा खत्म, फैसला बाकी

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद हर कोई इस बात को लेकर काफी उत्सुक था कि इस बार कैबिनेट की लिस्ट में कौन शामिल होगा। लोगों के मंत्रिमंडल से टिकट कट गए और नाराजगी का ड्रामा भी देखने को मिला। अधिवेशन आया तो सभी की उम्मीदें थी कि अब विभाग बंट जाएंगें। शपथ ग्रहण समारोह के तुरंत बाद नागपुर में कई नेता मुखर हो गए और खुले तौर पर नाराजगी वयक्त की, लेकिन अब तक ऐसा कुछ नहीं हुआ है।

नाना पटोले का बयान

मंत्रियों के विभागों के बंटवारे नहीं होने पर विपक्ष बार-बार चुटकी ले रहा है। विपक्ष ने नाराजगी जताई कि यह तो सरकार ने इतिहास रच दिया कि मंत्रियों का विभाग तक तय नहीं और पूरा सत्र निकल गया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि यह सरकार यदि जनता के वोटों से आई रहती तो जनता का डर उनके मन में होता, उनके अंदर जनता का डर ही नहीं है। चुनाव आयोग और बीजेपी के आकाओं के माध्यम से सरकार आई है। इसी वजह से अब तक मंत्रियों के विभाग तय नहीं हुए हैं। 

नितिन राऊत बोले- इतिहास बन गया

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नितिन राऊत ने कहा कि इतिहास बन गया कि पूरा शीत सत्र बिना मंत्रियों के विभाग बंटवारे का संपन्न हो रहा है। इतिहास में इसको नोटिस लिया गया है। सरकार बहुमत में है, मंत्रिमंडल देर से बनता है। मंत्रिमंडल के विभागों का बंटवारा नहीं हो पता। बिना मंत्रियों का विभाग तय किए विधानसभा चलाई जा रही है। 

जल्द हो जाएगा विभागों का बंटवारा

भारतीय जनता पार्टी के कोटे से बने मंत्री अतुल सावे को विश्वास है कि आज मंत्रिमंडल के विभागों का बंटवारा हो जाएगा। शिंदे गुट से बने मंत्री संजय सिरसाट ने कहा कि क्या विपक्ष का कोई काम अड़ा है। मुख्यमंत्री , दो उपमुख्यमंत्री सब सवालों का जवाब दे रहे हैं। सब बातों का जवाब दे रहे हैं। आजकल में मंत्रिमंडल के विभागों का बंटवारा हो जाएगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement