महाराष्ट्र इस समय कोरोना संकट की गिरफ्त में है। देश में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के मामले इसी राज्य से हैं। कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं पर दबाव पड़ने लगा है। राज्य के अस्पतालों में मरीजों को भर्ती करने की जगह नहीं है। इसे देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने एक खास आदेश जारी किया है। इसके तहत सरकार ने कम लक्षण वाले या बिना लक्षण वाले कोविड मरीजो के लिए होम कॉरेन्टीन करने के आदेश जारी किए हैं। ये आदेश सभी कलेक्टर,नगरपालिकाओं,महानगरपालिकाओं और ग्राम परिषद को जारी किए गए हैं।
बता दें कि इससे पहले दिल्ली सरकार भी इसी प्रकार के फैसले ले चुकी है। दिल्ली में कम लक्षण वाले लोगों को घर पर ही क्वारन्टीन में रहकर इलाज कराना होता है। महाराष्ट्र सरकार ने भी अस्पतालों में बढ़ती तादात और बेड की कमी के चलते ये निर्णय लिया गया है। महाराष्ट्र सरकार ने हाई रिस्क वाले कोविड मरीजों और इमरजेंसी मरीजो को तुरंत असपतालो में भर्ती करने के निर्देश भी दिए हैं।
बिना लक्षण या लो रिस्क वाले मरीजो को होम कॉरेन्टीन करने के नियम में रखे जाने के आदेश कॉपी में प्रधान सचिव ने जारी किए जिसमे कोविड मरीज के लिए अटेंडेंट रखने,अटेंडेंट और मरीज के बीच टेलीफोन से बात होने,अलग शौचालय की व्यवस्था करने,नियमित जांच कराने जैसे नियम शामिल हैं।