![Maharashtra: Fire broke out at a factory in Satanpur area of Nashik](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
महाराष्ट्र में नासिक के शैतानपुर इलाके में गुरुवार को एक कारखाने में भीषण आग लग गई है। आग को बुझाने के लिए मौके पर 10 फायर टेंडर पहुंच चुके है। इस हादसे में अभीतक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। आग किस कारण लगी इस पर भी अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। दमकल कर्मियों दवारा आग को बुझाने की कोशिशें की जा रही है।