ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे शहर में विद्युत विभाग के एक कार्यालय में आग लग गई। हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। नगर निकाय के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि वागले एस्टेट इलाके में महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (एमएसईडीसीएल) कार्यालय में शनिवार रात करीब 10 बजे आग लग गई।
उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर दमकल की दो गाड़ियां, पुलिस और आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ कर्मियों को भेजा गया। आग पर एक घंटे में काबू पा लिया गया। अधिकारी ने कहा, ‘‘इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ है। आग लगने के कारण और इससे हुए नुकसान का अभी पता लगाया जा रहा है।’’
भाजपा की ठाणे इकाई ने बिजली के कथित अत्यधिक बिलों के खिलाफ शुक्रवार को एमएसईडीसीएल कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया था। प्रदर्शन इस मुद्दे पर भाजपा के राज्यव्यापी ‘हल्ला बोल’ कार्यक्रम का हिस्सा था।