Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र के ठाणे में विद्युत विभाग के कार्यालय में लगी आग, कोई हताहत नहीं

महाराष्ट्र के ठाणे में विद्युत विभाग के कार्यालय में लगी आग, कोई हताहत नहीं

महाराष्ट्र के ठाणे शहर में विद्युत विभाग के एक कार्यालय में आग लग गई। हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

Reported by: Bhasha
Published : February 07, 2021 11:44 IST
महाराष्ट्र के ठाणे...
Image Source : TWITTER-ANI महाराष्ट्र के ठाणे में विद्युत विभाग के कार्यालय में आग लगी

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे शहर में विद्युत विभाग के एक कार्यालय में आग लग गई। हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। नगर निकाय के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि वागले एस्टेट इलाके में महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (एमएसईडीसीएल) कार्यालय में शनिवार रात करीब 10 बजे आग लग गई।

उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर दमकल की दो गाड़ियां, पुलिस और आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ कर्मियों को भेजा गया। आग पर एक घंटे में काबू पा लिया गया। अधिकारी ने कहा, ‘‘इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ है। आग लगने के कारण और इससे हुए नुकसान का अभी पता लगाया जा रहा है।’’

भाजपा की ठाणे इकाई ने बिजली के कथित अत्यधिक बिलों के खिलाफ शुक्रवार को एमएसईडीसीएल कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया था। प्रदर्शन इस मुद्दे पर भाजपा के राज्यव्यापी ‘हल्ला बोल’ कार्यक्रम का हिस्सा था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement