Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र चुनाव: राज ठाकरे का बड़ा बयान, कहा- बेटे अमित की जीत के लिए किसी के सामने भीख नहीं मांगूगा

महाराष्ट्र चुनाव: राज ठाकरे का बड़ा बयान, कहा- बेटे अमित की जीत के लिए किसी के सामने भीख नहीं मांगूगा

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे भी ताल ठोक रहे हैं। इस बीच राज ठाकरे ने कहा है कि बेटे अमित के लिए वह किसी से भीख नहीं मांगेंगे।

Reported By : Dinesh Mourya Edited By : Rituraj Tripathi Published : Nov 11, 2024 10:03 IST, Updated : Nov 11, 2024 10:04 IST
Raj Thackeray Amit Thackeray
Image Source : MNS ADHIKRUT/YT SCREENGRAB राज ठाकरे और उनके बेटे अमित ठाकरे

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नजदीक है। ऐसे में सभी दल अपनी तैयारियों के आखिरी पड़ाव पर हैं। इस बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि वह अपने बेटे अमित ठाकरे की चुनाव में जीत के लिए किसी के सामने भीख नहीं मांगेंगे। गौरतलब है कि अमित ठाकरे माहिम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

राज ठाकरे ने और क्या कहा?

राज ठाकरे ने कहा, 'अमित की जीत के लिए किसी के सामने भीख नहीं मागूंगा। जो सामने आएगा उससे लड़ेंगे और अमित को चुनाव जरुर विजयी करवाएंगे। मैंने परिवार के बीच कभी भी राजनीति आने नहीं दी। आदित्य के सामने मैंने उम्मीदवार नहीं दिया था।'

राज ठाकरे ने कहा, 'मेरे बेटे के सामने उम्मीदवार मत खड़ा करिए, इसके लिए मैंने किसी को फोन नहीं किया।' राज ने कहा, 'आपको याद होगा, जब उद्धव बीमार था। तब सबसे पहले गाड़ी लेकर (अस्पताल) मैं गया था। मैं अलीबाग में था, मुझे बालासाहेब का फोन आया, उन्होंने पूछा तुझे पता चला क्या? मैंने कहा हां, मैं (अस्पताल जाने के लिए) निकल गया हूं। मैंने परिवार के बीच कभी राजनीति आने नहीं दी। वर्ली सीट पर जब आदित्य चुनाव लड़ने के लिए खड़ा हुआ, इस सीट पर मनसे के 37 से 38 हजार वोट हैं। तब मैंने कहा कि पहली बार हमारे परिवार का सदस्य चुनाव लड़ रहा है। मैं वहां उम्मीदवार नहीं दूंगा और ये मेरे मन से आई हुई बात थी।'

राज ने कहा, 'मैंने किसी को फोन नहीं किया कि मैं मदद कर रहा हूं। अगली बार आप मुझे संभाल लीजिए। ऐसे फालतू भीख मैं नहीं मांगता हूं। मैं जितनी अच्छाई कर सकता हूं, वो मैंने की। आज अमित जब चुनाव में खड़ा है तो मैं भीख नहीं मांगूगा। पिछले लोकसभा चुनाव में मैने इनको बिना शर्त समर्थन दिया था। उस वक्त मेरे मन में भी नहीं था कि अमित चुनाव लडे़गा। ये बात मेरे क्या अमित के मन में भी नहीं थी।

इसलिए ये मुद्दा ही नहीं था।'

राज ठाकरे ने कहा, 'लेकिन इतना सब कुछ करने के बाद, बिना शर्त समर्थन देने के बाद, मैंने उन्हें सिर्फ इतना कहा था कि, अगर गुड जेस्टचर में चीजें कर सकते हो तो करिए अन्यथा मत करिए। सिर्फ अमित चुनाव लड़ रहा है इसलिए आप उम्मीदवार पीछे लीजिए, अगर आपको लगता है तो करिए या मत करिए। जो सामने आएगा उससे चुनाव लड़ेंगे और जरूर जितवाएंगे।'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement