Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र चुनाव: अनिल देशमुख की कार पर पथराव, सिर फूटा, गाड़ी का शीशा टूटा-देखें वीडियो

महाराष्ट्र चुनाव: अनिल देशमुख की कार पर पथराव, सिर फूटा, गाड़ी का शीशा टूटा-देखें वीडियो

चुनाव प्रचार कर लौट रहे एनसीपी नेता अनिल देशमुख की कार पर कुछ लोगों ने पत्थर फेंका, जिससे वे बुरी तरह से घायल हो गए। उनके सिर से खून बहने लगा। देखें वीडियो-

Reported By : Yogendra Tiwari Edited By : Kajal Kumari Published : Nov 18, 2024 21:32 IST, Updated : Nov 18, 2024 21:57 IST
anil deshmukh injured
अनिल देशमुख की कार पर पथराव

नागपुर के काटोल विधानसभा क्षेत्र के नरखेड से चुनावी सभा समाप्त करके महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री और एनसीपी शरद गुट के नेता अनिल देशमुख काटोल की तरफ आ रहे थे, तभी काटोल जलालखेड़ा रोड पर किसी ने उनकी गाड़ी पर पथराव करना शुरू कर दिया जिसे अनिल देशमुख के सर पर चोट लगी है और वे घायल हो गए हैं। अनिल देशमुख को कटोल के अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है। काटोल से अनिल देशमुख के बेटे सलिल देशमुख महाविकास अघाडी की तरफ से चुनाव लड़ रहे हैं, सलिल देशमुख के लिए प्रचार करने अनिल देशमुख नरखेड गए थे। उनकी गाड़ी पर जब पथराव किया गया तो वे कार में ही बैठे थे। पत्थर उनके सिर पर लगा और उनके सिर से खून बहने लगा।

देखें वीडियो

हमले के बाद तस्वीरें और वीडियोज में देखा जा सकता है कि अनिल देशमुख पर हुआ हमला कितना खतरनाक है। तस्वीर में साफ दिखाई दे रहा है कि अनिल देशमुख गाड़ी में ड्राइवर के बराबर वाली सीट पर बैठे हुए हैं और उनकी गाड़ी का शीशा टूटा हुआ है। उनके सिर से खून बह रहा है और वे बेसुध हुए जा रहे हैं। 

बेटे के लिए चुनाव प्रचार करने गए थे देशमुख

अनिल देशमुख पर यह हमला कटोल-जलालखेड़ा रोड पर उस समय हुआ जब वो अपने बेटे सलिल देशमुख के लिए प्रचार करने के लिए नरखेड़ में एक जनसभा से लौट रहे थे। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 20 नवंबर को होने वाला है और नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। मतदान से पहले सोमवार को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन था और देशमुख बेटे के लिए चुनाव प्रचार कर लौट रहे थे। 

एनसीपी शरद गुट ने किया ट्वीट, लगाया आरोप

अनिल देशमुख पर हुए हमले के बाद एनसीपी शरद गुट ने ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर तंज कसा है। ट्वीट में लिखा गया है कि, प्रदेश में कानून-व्यवस्था के लिए साढ़े तीन बज गये हैं. लोकतंत्र को नष्ट किया जा रहा है. इसका उदाहरण आज चुनाव का समापन है। बैठक से घर लौटते समय राज्य के पूर्व गृह मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता शरद चंद्र पवार पर पार्टी नेता अनिल देशमुख पर कायरतापूर्ण हमला करने का मामला सामने आया है. इस घटना की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरद चंद्र पवार पार्टी की ओर से सार्वजनिक रूप से निंदा की जाती है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail