Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र चुनाव: पति बनाम पत्नी, चाचा बनाम भतीजा, कई सीटों पर देखने को मिलेगा दिलचस्प मुकाबला

महाराष्ट्र चुनाव: पति बनाम पत्नी, चाचा बनाम भतीजा, कई सीटों पर देखने को मिलेगा दिलचस्प मुकाबला

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में कई सीटों पर दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा। इस चुनाव में पति और पत्नी भी आमने सामने हैं और चाचा भतीजा भी मैदान में हैं।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Nov 10, 2024 13:55 IST, Updated : Nov 10, 2024 14:09 IST
Maharashtra Elections
Image Source : INDIA TV महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नजदीक है। ऐसे में कई सीटों पर दिलचस्प मुकाबला दिखने की उम्मीद है क्योंकि इन सीटों पर कहीं पत्नी और पति के बीच मुकाबला है तो कहीं चाचा और भतीजा आमने सामने हैं। 

चाचा-भतीजा का कहां है मुकाबला?

ये लड़ाई सियासी दुनिया में सम्मानित पवार परिवार के बीच है। यहां शरद पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) से युगेंद्र पवार उम्मीदवार हैं और वह बारामती सीट पर सत्तारूढ़ राकांपा का प्रतिनिधित्व कर रहे अपने चाचा और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं।

बता दें कि अजित पवार सात बार बारामती विधानसभा सीट से चुनाव जीते हैं और एक बार बारामती संसदीय सीट पर भी जीत चुके हैं। यह दूसरी बार है जब पवार खानदान के गढ़ बारामती में परिवार के बीच ही मुकाबला दिख सकता है।

पति बनाम पत्नी का मुकाबला कहां?

छत्रपतिसंभाजी नगर के कन्नड़ निर्वाचन क्षेत्र में पति और पत्नी के बीच मुकाबला है। यहां निर्दलीय उम्मीदवार हर्षवर्धन जाधव अपनी अलग रहने वाली पत्नी संजना जाधव के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। संजना जाधव बीजेपी नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे की बेटी हैं। 

ठाकरे परिवार के सदस्य अलग-अलग सीट पर लड़ रहे चुनाव

वहीं ठाकरे परिवार के कई सदस्य इस बार अलग-अलग सीट पर मुकाबले में हैं। शिवसेना (UBT) के विधायक आदित्य ठाकरे वर्ली से चुनाव लड़ रहे हैं।  उनकी मौसी के बेटे वरुण सरदेसाई बांद्रा पूर्व विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। आदित्य के ही चचेरे भाई और राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे मुंबई में माहिम सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। 

बता दें कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को चुनाव होंगे और 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी। महाराष्ट्र में एक ही चरण में चुनाव होगा। महाराष्ट्र में विधानसभा की कुल 288 सीटें हैं, जिसमें बहुमत के लिए 145 सीट चाहिए होती हैं। 2019 के चुनाव में बीजेपी को 105, शिवसेना को 56, एनसीपी को 54, कांग्रेस को 44 और अन्य को 29 सीटें मिली थीं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement