Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: एनसीपी ने 38 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, बारामती से चुनाव लड़ेंगे अजित पवार, नवाब मलिक का कटा टिकट

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: एनसीपी ने 38 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, बारामती से चुनाव लड़ेंगे अजित पवार, नवाब मलिक का कटा टिकट

Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है।

Reported By : Sameer Bhaudas Bhise Edited By : Niraj Kumar Published : Oct 23, 2024 13:01 IST, Updated : Oct 23, 2024 13:33 IST
अजित पवार
Image Source : FILE अजित पवार

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर बढ़ती सियासी सरगर्मियों के बीच डिप्टी सीएम अजित पवार की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने 38 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट के मुताबिक अजित पवार खुद बारामती सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे जबकि छगन भुजबल येवला सीट से ताल ठोकेंगे। वहीं पार्टी नेता दिलीप वलसे पाटील आंबेगाव सीट से चुनाव लड़ेंगे। अजित पवार की एनसीपी ने कागल सीट से हसन मुश्रीफ को टिकट दिया है जबकि परली सीट से धनंजय मुंडे चुनाव लड़ेंगे।

अहमदनगर शहर संग्राम जगताप को टिकट

दिंडोरी से नरहरी झिरवाल, अहेरी से धर्मवार बाबा आत्राम, श्रीवर्धन से आदिति तटकरे, अंमलनेर से अनिल भाईदास पाटील, उदगीर से संजय बनसोडे चुनाव लड़ेंगे। अर्जुनी मोरगाव के राजकुमार बडोले ताल ठोकेंगे जबकि माजलगाव की सीट प्रकाश दादा सोलंके चुनाव लड़ेंगे। पार्टी ने मकरंद पाटील को वाई सीट से उम्मीदवार बनाया है। अहमदनगर शहर सीट संग्राम जगताप को टिकट मिला है।

95 फीसदी मौजूदा विधायकों को फिर मिला टिकट

पार्टी ने करीब 95 फीसदी मौजूदा विधायकों को फिर से टिकट दिया है।  लिस्ट में पार्टी के प्रमुख नेताओं में नवाब मलिक और सना मलिका का नाम नहीं है। आपको बता दें कि महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए मतदान 20 नवंबर को होगा और वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी। मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को खत्म होगा।

 

 

 

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement