Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. AIMIM सांसद ने कहा-BJP को सत्ता से बाहर रखने के लिए,Congress और NCP से गठबंधन के लिए तैयार

AIMIM सांसद ने कहा-BJP को सत्ता से बाहर रखने के लिए,Congress और NCP से गठबंधन के लिए तैयार

महाराष्ट्र की सियासत से बड़ी ख़बर आ रही है। AIMIM के लोकसभा सांसद इम्तियाज जलील ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होने कहा है महाराष्ट्र में वो महाविकास अघाड़ी का हिस्सा बनने के लिए भी तैयार है। इम्तियाज जलील के इस बयान से आने वाले दिनों में महाराष्ट्र की राजनीति काफी गर्मा सकती है।

Edited by: Dinesh Mourya @dineshmourya4
Updated on: March 19, 2022 12:04 IST
Imtiaz Jaleel meets Rajesh Tope - India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Imtiaz Jaleel meets Rajesh Tope 

महाराष्ट्र में औरंगाबाद से AIMIM लोकसभा सांसद इम्तियाज जलील ने हाल ही में एनसीपी नेता टोपे से मुलाकात की है। इस दौरान आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर काफी चर्चा हुई है। सासंद इम्तियाज जलील ने कहा कि उनकी पार्टी हर हाल में बीजेपी को रोकना चाहतें हैं और इसके लिए उन्हे एनसीपी और कांग्रेस से गठबंधन करने में भी किसी प्रकार की दिक्कत नही है। इम्तियाज जलीली ने कहा कि एनसीपी नेता को इस बड़े कदम के लिए पार्टी प्रमुख शरद पवार से बात करने की अपील की है ।

किसी भी दल से गठबंधन के लिए हैं तैयार- इम्तियाज जलील

इंडिया टीवी से बात करते हुए सांसद इम्तियाज जलील ने कहा कि आज जरुरी ये है कि बीजेपी को किसी भी हाल में अलग-अलग राज्यों में जीतने से रोका जाए। ऐसे में अगर उनकी पार्टी AIMIM को किसी भी दल से गठबंधन करना भी पड़े को वो इसके लिए तैयार हैं। उन्होने कहा कि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री और एनसीपी नेता राजेश टोपे से कहा कि, ‘हम पर अक्सर बीजेपी की बी टीम होने का आरोप लगता है। मैं आपको ऑफर देता हूं की हम बीजेपी को रोकने के लिए आपके साथ गठबंधन के लिए तैयार है। कांग्रेस से भी हाथ मिला सकतें है। आप पवार साहब से बात करें और हमे बताएं। ‘

मुस्लिम वोटों के विभाजन को रोकने के लिए बनाई रणनीति

AIMIM यह बात अच्छी तरह से जानती है कि उनके चुनावी मैदान में उतरने से मुस्लिम वोटों का विभाजन होगा,और अगर ऐसा हुआ तो उसका फायदा बीजेपी को मिलेगा। यही वजह है कि वो एनसीपी और कांग्रेस से भी हाथ मिलाने के लिए तैयार है। इम्तियाज जलील का कहना है कि ‘हम एनसीपी के जवाब का इंतजार कर रहें है। अगर इन्हे लगता है कि मुस्लिम वोटों में बंटवारा हमारी वजह से होता है तो हम गठबंधन के लिए तैयार हैं

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में AIMIM का बड़ा वोटबैंक है।महाराष्ट्र में AIMIM का एक सांसद, 2 विधायक, 130 पार्षद मौजूद हैं। इसके साथ ही महाराष्ट्र के मराठवाडा के कई जिलों में पार्टी की अच्छी पकड़ है। यह इलाका हैद्राबाद से सटा हुआ है। 

महाराष्ट्र में मुस्लिम आबादी करीब 12 प्रतिशत है। महाराष्ट्र के करीब 40 विधानसभा की सीटों पर मुस्लिम मतदाता सीधे असर डालते है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement