Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र चुनाव: 'सोनिया गांधी ने 20 बार लॉन्च करने का प्रयास किया, हर बार फेल हुए राहुल', अमित शाह ने कसा तंज

महाराष्ट्र चुनाव: 'सोनिया गांधी ने 20 बार लॉन्च करने का प्रयास किया, हर बार फेल हुए राहुल', अमित शाह ने कसा तंज

महाराष्ट्र के हिंगोली में अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को लॉन्च करने के 20 प्रयास नाकाम हो चुके हैं। अब 21 वीं बार भी असफलता ही मिलेगी।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Nov 15, 2024 18:15 IST, Updated : Nov 15, 2024 18:15 IST
Amit shah, Maharashtra Election
Image Source : FILE अमित शाह, गृह मंत्री

हिंगोली: केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के हिंगोली में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी पर तंज कसा और कहा कि सोनिया गांधी ने 20 बार अपने बेटे को लॉन्च करने की कोशिश की लेकिन हर बार वे फेल हुए। अमित शाह ने कहा-''महाराष्ट्र चुनाव में उनका ''राहुल विमान'' 21वीं बार दुर्घटनाग्रस्त होने वाला है।'

Related Stories

“अच्छा” बोलने की चुनौती 

अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को वीर सावरकर और शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे के बारे में “अच्छा” बोलने की चुनौती दी। अमित शाह ने कहा, ''उद्धव जी, अगर आपमें हिम्मत है, तो राहुल बाबा से वीर सावरकर और बालासाहेब के बारे में दो अच्छे शब्द बोलने के लिए कहकर दिखाएं।'' शाह ने कहा, “राहुल बाबा की कांग्रेस पार्टी ने कश्मीर में अनुच्छेद 370 को वापस लाने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया है। राहुल बाबा, ध्यान से सुनो, न केवल आप बल्कि आपकी चौथी पीढ़ी भी अनुच्छेद 370 को वापस नहीं ला सकती।” शाह ने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी ने विश्वास के साथ कहा था कि उनकी पार्टी की जीत होगी। 

लोकतंत्र में इतना अहंकार!

उन्होंने कहा, “लोकतंत्र में इतना अहंकार..नतीजे देखिए, हरियाणा में कांग्रेस का सफाया हो गया और भाजपा ने सरकार बना ली।” अमित शाह ने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव तय करेगा कि राज्य छत्रपति शिवाजी महाराज और वीर सावरकर के रास्ते पर चलेगा या औरंगजेब की राह पर। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन महायुति ने शिवाजी महाराज और वीर सावरकर का रास्ता चुना है, जबकि महा विकास आघाडी औरंगजेब फैन क्लब है। 

वक्फ कानून को बदलेगी मोदी सरकार

अमित शाह ने कहा, ''70 साल तक कांग्रेस ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण में बाधा डाली, लेकिन मोदी जी ने इसे बनवाया।'' उन्होंने कहा, “कर्नाटक में वक्फ बोर्ड ने गांवों, मंदिरों, किसानों की जमीनों और लोगों के घरों को वक्फ संपत्ति घोषित कर दिया। हम वक्फ कानून में संशोधन के लिए विधेयक लाए हैं, लेकिन शरद पवार एंड कंपनी इस विधेयक का विरोध कर रही है।” शाह ने कहा, ''आप जितना चाहें, इसका विरोध कर सकते हैं, लेकिन मोदी सरकार पूरी ताकत से वक्फ कानून को बदलेगी।'' (इनपुट-भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement