मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने शानदार जीत हासिल की है और महाविकास अघाड़ी को शिकस्त का सामना करना पड़ा है। ऐसे में अब चर्चा ये है कि महायुति से सीएम कौन बनेगा? बीजेपी के समर्थक देवेंद्र फडणवीस को सीएम के रूप में देखना चाहते हैं और शिवसेना समर्थक एकनाथ शिंदे को, अजित पवार के समर्थक भी उन्हें सीएम पद से कम में मानने वाले नहीं हैं। ऐसे में आलाकमान के लिए ये फैसला काफी चुनौती भरा होगा कि बिना मतभेद के सीएम फेस का ऐलान कर सकें। सीएम के नाम के ऐलान का और शपथ ग्रहण आज ही होने की संभावना है।