Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. 'फ्लावर नहीं फायर है, झुकेगी नहीं', पुष्पा अवतार में नवनीत राणा का लाजवाब डांस-देखें वीडियो

'फ्लावर नहीं फायर है, झुकेगी नहीं', पुष्पा अवतार में नवनीत राणा का लाजवाब डांस-देखें वीडियो

पति रवि राणा को विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद नवनीत राणा पूरे जोश में दिखीं। उन्होंने पुष्पा फिल्म का डायलॉग बोला और जमकर डांस किया। देखें वीडियो-

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Nov 23, 2024 22:32 IST, Updated : Nov 24, 2024 16:07 IST
navneet rana dance
नवनीत राणा का शानदार डांस

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन की महाजीत पर नवनीत राणा ने जमकर डांस किया। अमरावती की बडनेरा सीट से उनके पति रवि राणा ने जैसे ही जीत हासिल की वैसे ही नवनीत राणा पति रवि राणा के साथ बुलेट पर बैठकर निकलीं। इसके बाद हुए विजय जुलूस में शामिल हुईं नवनीत राणा ने चार महीने पहले अमरावती में मिली हार को भुलाते हुए  विपक्ष की खुलकर मौज ली। सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में नवनीत राणा ने चिरपरिचित अंदाज में डांस करते हुए पूछा- अरे भाई महाराष्ट्र में क्या खिला? उनके साथ मौजूद महिलाओं ने जवाब दिया कमल। नवनीत राणा जीत का जश्न मना रही थीं और उनके पीछे बड़ी भीड़ मौजूद थी।

अमरावती में भाजपा नीत महायुती की जीत के बाद  जश्न में शामिल नवनीत राणा ने हिंदू शेरनी का भेष धरा और शब्दों के तीर चलाते हुए पुष्पा फिल्म का डायलॉग बोला- मेरा नाम नवनीत राणा है, झुकेगी नहीं साला।

देखें वीडियो

फ्लावर नहीं, फायर है नवनीत राणा

नवनीत राणा ने कहा पिछले छह महीने से मेरे जिले के लोग बहुत उदास थे, उन्होंने प्रवीण ताइरे की जीत पर उन्हें बधाई दी। नवनीत राणा ने कहा कि लोकसभा में भी हम अच्छी जीत हासिल कर सकते थे लेकिन कांग्रेस और राहुल गांधी ने संविधान बदलने का जो नैरेटिव फैलाया और लोगों से झूठ बोला, इसका बदला आज महाराष्ट्र में जनता ने लिया है। जीत का बदला हमारे जीत का परचम है जो भी महिलाओं को कमजोर समझते हैं और नवनीत को जिन्होंने कमजोर समझा है वह फ्लावर नहीं फायर है।

जैसी करनी वैसी भरनी-नवनीत ने कसा तंज

नवनीत ने कहा आज की यह जीत हिंदुत्व और यहां की जनता की जीत का है। जो हमारे साथ गद्दारी करेगा उसको ऐसा ही फल मिलेगा। जो बेईमानी करेगा उसे जनता ने बता दिया है। जैसी करनी वैसी भरनी, जो यह कहते थे कि भाजपा के नए चुनकर आए विधायक प्रवीण तायडे, डमी उम्मीदवार हैं, उन्होंने जीत दर्ज उन्हें करारा जवाब दिया है। जो कहते थे कि मेरे बिना सरकार नहीं बनेगी आज उनके घमंड को जनता ने चूर-चूर कर दिया है।

 बता दें कि अमरावती में आठ विधानसभा क्षेत्र में सात सीटें महायुति को तो एक सीट महाविकास आघाड़ी को मिली है।  

(अमरावती से माया डोलास की रिपोर्ट)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement