Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. Swara Bhasker: पति फहद के चुनाव हारने पर भड़कीं स्वरा भास्कर, EVM पर उठाया सवाल

Swara Bhasker: पति फहद के चुनाव हारने पर भड़कीं स्वरा भास्कर, EVM पर उठाया सवाल

महाराष्ट्र की अणुशक्ति नगर सीट पर एनसीपी की उम्मीदवार सना मलिक ने चुनाव जीत लिया है। उन्होंने एनसीपी (शरद पवार) गुट के उम्मीदवार फहद अहमद को हराया है। फहद अहमद अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति हैं।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Updated on: November 23, 2024 15:23 IST
स्वरा भास्कर ने EVM पर उठाए सवाल।- India TV Hindi
Image Source : X (@REALLYSWARA) स्वरा भास्कर ने EVM पर उठाए सवाल।

Swara Bhasker: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 2024 के परिणाम लगभग सामने आ गए हैं। राज्य में भाजपा, शिवसेना और एनसीपी की महायुति ने प्रचंड जीत हासिल की है। दोपहर 3 बजे तक महायुति राज्य की 226 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, विपक्षी कांग्रेस, शिवसेना यूबीटी और एनसीपी शरद पवार को बुरी हार मिली है। चुनाव में अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति फहद अहमद भी राज्य की अनुशक्ति नगर सीच से चुनाव हार गए हैं। परिणाम के बाद स्वरा और फहद ने EVM की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं।

किसे कितने वोट मिले?

चुनाव में एनसीपी की उम्मीदवार सना मलिक को 49341 वोट मिले और उन्होंने 3378 वोटों से चुनाव जीत लिया। वहीं, एनसीपी शरद पवार गुट के उम्मीदवार फहद अहमद दूसरे नंबर पर रहे और उनको 45963 वोट मिले। तीसरे नंबर पर मनसे के आचार्य नवीन विद्याधर रहे जिन्हें 28362 वोट मिले।

स्वरा ने क्या आरोप लगाया?

स्वरा भास्कर ने EVM पर सवाल खड़े करते हुए कहा- "पूरा दिन वोट होने के बावजूद EVM मशीन 99% कैसे चार्ज हो सकती है ? इलेक्शन कमीशन जवाब दे।" वहीं, फहद ने कहा- "16वें राउंड के बाद और सभी राउंड में लगातार बढ़त के बाद 99% चार्ज हो चुकी ईवीएम मशीनें खोली गईं। इसके बाद बीजेपी समर्थित एनसीपी (अजित पवार) की उम्मीदवार ने बढ़त बना ली। यह हेरफेर है। हम 16वें, 17वें, 18वें और 19वें राउंड की दोबारा गिनती की मांग करते हैं।"

अजित और शरद गुट का था मुकाबला

अणुशक्ति नगर सीट पर मुख्य मुकाबला शरद पवार गुट की एनसीपी-एसपी और अजित पवार गुट की एनसीपी के बीच था। एनसीपी-एसपी ने एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के पति फहद अहमद को टिकट दिया था, जबकि एनसीपी ने यहां से वर्तमान विधायक और अपने दिग्गज नेता नवाब मलिक की बेटी सना मलिक को टिकट दिया था। नवाब मलिक इस सीट से दो बार विधायक रह चुके हैं।

ये भी पढे़ं- Maharashtra Election Result: 'ये नतीजे कबूल नहीं हैं', महाराष्ट्र चुनाव परिणाम पर भड़के संजय राउत

Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का पहला बयान, CM पद को लेकर कही बड़ी बात

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement