Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. Maharashtra Election Result: हारते-हारते बचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले, साकोली सीट से 208 वोटों के अंतर से जीते

Maharashtra Election Result: हारते-हारते बचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले, साकोली सीट से 208 वोटों के अंतर से जीते

अगर बीजेपी के बागी सोमदत्त करंजेकर चुनाव में निर्दलीय नहीं खड़े होते, तो नाना पटोले की हार तय थी। भाजपा के बागी सोमदत्त कारंजेकर ने 18309 वोट किया।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published on: November 23, 2024 23:58 IST
नाना पटोले,- India TV Hindi
Image Source : PTI नाना पटोले,

Maharashtra Election Result: महाराष्ट्र में महविकास अघाड़ी गठबंधन की करारी हार हुई है। वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले भी एक कड़े मुकाबले में महज 208 वोटों से जीत हासिल कर पाए हैं। बताया जाता है कि बैलेट वोट ने नाना पटोले को हार से बचा लिया। अगर बीजेपी के बागी सोमदत्त करंजेकर चुनाव में निर्दलीय नहीं खड़े होते, तो नाना पटोले की हार तय थी। भाजपा के बागी सोमदत्त कारंजेकर ने 18309 वोट हासिल कर नाना पटोले के बेहद कम अंतर से जीत को सुनिश्चित कर दिया।नाना पटोले को कुल 96795 वोट मिले जबकि बीजेपी के अविनाश आनंदराव ब्रह्मणकर को कुल 96587 वोट मिले। 

महायुति के खाते में 230 सीटें

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी की अगुवाई वाले महायुति गठबंधन ने प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करते हुए 288 सदस्यीय विधानसभा की 230 सीट पर जीत दर्ज की। वहीं महा विकास आघाडी (एमवीए) महज 46 सीट पर सिमटकर रह गई। बीजेपी ने 132 सीट जीती हैं, शिवसेना ने 57 सीट जीती हैं, जबकि एनसीपी को 41 सीट मिली हैं। एमवीए में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के उम्मीदवारों ने 10 सीट जीतीं, कांग्रेस ने 16 सीट जीतीं, जबकि शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने 20 सीट जीतीं। 

 फडणवीस ने नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट पर जीत दर्ज की

कांग्रेस ने शनिवार को उपचुनाव के आए नतीजे में महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा बरकरार रखी है, जहां उसके उम्मीदवार रवींद्र चव्हाण ने भाजपा के संतूकराव हम्बर्डे को 1457 मतों से हराया। भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट पर शानदार जीत हासिल की। दिल्ली में शनिवार रात भाजपा मुख्यालय में अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फडणवीस को अपना 'परम मित्र' बताया। मोदी ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं, यह पिछले 50 वर्षों में किसी भी पार्टी या चुनाव पूर्व गठबंधन की सबसे बड़ी जीत है।’’ ऐसी खबरें थीं कि नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को दक्षिण मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हो सकता है, जहां 10 साल पहले फडणवीस ने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। 

 विजय वडेट्टीवार ने ब्रह्मपुरी सीट जीती

शनिवार को आए महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के विजेताओं में भाजपा के कालिदास कोलंबकर शामिल हैं, जिन्होंने वडाला निर्वाचन क्षेत्र में शिवसेना (यूबीटी) की श्रद्धा जाधव को 24,973 से हराया और लगातार नौवीं बार विधायक बने। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और अजित पवार ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में जीत हासिल की, जबकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण और बालासाहेब थोराट अपने-अपने क्षेत्रों में हार गए।  विधानसभा में विपक्ष के नेता कांग्रेस के विजय वडेट्टीवार ने ब्रह्मपुरी से भाजपा के उम्मीदवार कृष्णलाल सहारे को 13971 मतों से हराया। (इनपुट-भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement