Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. देवेन्द्र फडणवीस के खिलाफ याचिकाएं दाखिल करने वाले वकील के घर पर ईडी ने मारा छापा

देवेन्द्र फडणवीस के खिलाफ याचिकाएं दाखिल करने वाले वकील के घर पर ईडी ने मारा छापा

प्रवर्तन निदेशालय ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नेता देवेन्द्र फडणवीस के खिलाफ पिछले कुछ वर्षों में कई याचिकाएं दाखिल करने वाले नागपुर के अधिवक्ता के आवास पर छापे मारे

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 31, 2022 11:22 IST
ED raids the house of lawyer who filed petitions against Devendra Fadnavis- India TV Hindi
Image Source : ANI ED raids the house of lawyer who filed petitions against Devendra Fadnavis

Highlights

  • देवेन्द्र फडणवीस के खिलाफ याचिकाएं दाखिल करने वाले वकील के घर पर ईडी ने मारा छापा
  • सुबह छह बजे केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की कड़ी सुरक्षा के बीच छापे मारे

नागपुर: प्रवर्तन निदेशालय ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता देवेन्द्र फडणवीस के खिलाफ पिछले कुछ वर्षों में कई याचिकाएं दाखिल करने वाले नागपुर के अधिवक्ता के आवास पर बृहस्पतिवार को छापे मारे। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। प्रवर्तन निदेशालय ने अधिवक्ता सतीश उके के यहां पार्वती नगर इलाके में स्थित आवास पर सुबह छह बजे केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की कड़ी सुरक्षा के बीच छापे मारे। 

अधिकारी ने बताया कि केन्द्रीय एजेंसी की मुंबई इकाई ने भूमि खरीद फरोख्त मामले में छापे मारे हैं। उके ने भाजपा नेताओं खासतौर पर फडणवीस के खिलाफ अदालतों में कई याचिकाएं दायर की हैं। उन्होंने अपनी एक अर्जी में फडणवीस के खिलाफ चुनावी हलफनामे में आपराधिक मामलों का खुलासा नहीं करने के लिए आपराधिक कार्रवाई की मांग की थी। 

उके ने आरोप लगाया है कि भाजपा नेता ने 2014 में झूठा हलफनामा दायर किया था और 1996 और 1998 में दर्ज धोखाधड़ी और जालसाजी के दो आपराधिक मामलों को छिपाया था। इनपुट-भाषा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement