Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. Maharashtra: महाराष्ट्र में 'ED' की सरकार ! फ्लोर टेस्ट में शिंदे की जीत के बाद फडणवीस का बड़ा बयान

Maharashtra: महाराष्ट्र में 'ED' की सरकार ! फ्लोर टेस्ट में शिंदे की जीत के बाद फडणवीस का बड़ा बयान

Maharashtra : मेरी पार्टी के आदेश के मुताबिक मैं उपमुख्यमंत्री बना। जिस पार्टी ने मुझे मुख्यमंत्री बनाया था उसने अगर मुझे घर बैठने के लिए भी कहा होता तो मैं घर बैठ जाता।

Reported By : Dinesh Mourya Written By : Niraj Kumar Published : Jul 04, 2022 13:57 IST, Updated : Jul 04, 2022 14:08 IST
Devendra Fadnavis, Deputy CM, Maharashtra
Image Source : PTI Devendra Fadnavis, Deputy CM, Maharashtra  

Highlights

  • महाराष्ट्र में 'ED' यानी एकनाथ-देवेंद्र की सरकार: फडणवीस
  • एक सच्चे शिवसैनिक को मुख्यमंत्री बनाया : फडणवीस
  • पार्टी के आदेश के मुताबिक मैं उपमुख्यमंत्री बना : फडणवीस

Maharashtra: महाराष्ट्र विधानसभा में एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के फ्लोर टेस्ट (Floor Test) जीतने के बाद उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने यह कहकर सबको चौंका दिया कि प्रदेश में ED की सरकार है। बाद उन्होंने इसकी व्याख्या करते हुए कहा कि प्रदेश में एकनाथ-देवेंद्र की सरकार है। दरअसल यह बात उन्होंने विपक्षी दलों के आरोपों के संदर्भ में कही थी। उन्होंने कहा-'लोग लगातार यह ताना मार रहे हैं की ये ED सरकार है। हां ये ED सरकार है, एकनाथ-देवेंद्र की सरकार है।'

सच्चे शिवसैनिक को मुख्यमंत्री बनाया-फडणवीस

हमारे गठबंधन को बहुमत मिला था लेकिन हमें मिला बहुमत जान बूझकर हमसे दूर ले जाया गया। पर अब एकनाथ शिंदे जी के साथ आने के बाद हमने फिर अपनी सरकार शिवसेना के साथ बनाई है। एक सच्चे शिवसैनिक को मुख्यमंत्री बनाया है। मेरी पार्टी के आदेश के मुताबिक  मैं उपमुख्यमंत्री बना। जिस पार्टी ने मुझे मुख्यमंत्री बनाया था उसने अगर मुझे घर बैठने के लिए भी कहा होता तो मैं घर बैठ जाता।

मैंने कहा था कि मैं फिर आउंगा-फडणवीस

विश्वास मत पर वोटिंग के बाद देवेंद्र फडणवीस ने कहा-'मैंने कहा था की मैं फिर आउंगा और मैं वापस आया.. और इनको ( शिंदे) को भी ले आया। उस वक्त मेरा मजाक उड़ाया गया।' साथ ही देवेंद्र फडणवीस ने अपने संबोधन में शायरी भी की। उन्होंने कहा-

'दुनिया के सारे शौक पाले नहीं जाते

कांच के खिलौने हवा में उछाले नहीं जाते
कोशिशें करने से हर जीत होती है आसान
क्योंकि हर काम तकदीर के भरोसे टाले नहीं जाते'

उद्धव के एक और विधायक ने शिंदे से मिलाया हाथ

एकनाथ ने शिंदे ने पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के एक दिन बाद 30 जून को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। भारतीय जनता पार्टी के नेता देवेंद्र फडणवीस ने राज्य के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। शक्ति परीक्षण से पहले ठाकरे के खेमे से शिवसेना के एक और विधायक संतोष बांगर शिंदे के धड़े में चले गए। बांगर हिंगोली जिले के कलमनुरी से विधायक हैं। इसके साथ ही शिंदे के धड़े में अब पार्टी के विधायकों की संख्या 40 हो गई है। 

शिंदे ने जीता विश्वासमत, 164 विधायकों का समर्थन

बता दें कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को राज्य विधानसभा में शक्ति परीक्षण में जीत हासिल कर ली है। 288 सदस्यों वाली विधानसभा में 164 विधायकों ने विश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया, जबकि 99 विधायकों ने इसके खिलाफ मतदान किया। विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने विश्वास मत को बहुमत मिलने का ऐलान किया। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement