Monday, December 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र के CM पद के लिए तय हो गया नाम! BJP नेता सुधीर मुनगंटीवार ने खत्म किया सस्पेंस, शिंदे की नाराजगी पर भी कह दी ये बड़ी बात

महाराष्ट्र के CM पद के लिए तय हो गया नाम! BJP नेता सुधीर मुनगंटीवार ने खत्म किया सस्पेंस, शिंदे की नाराजगी पर भी कह दी ये बड़ी बात

महाराष्ट्र की सियासत से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। महाराष्ट्र बीजेपी के सीनियर नेता सुधीर मुनगंटीवार ने ये दावा किया है कि सीएम पद के लिए फडणवीस का नाम लगभग तय हो गया है।

Reported By : Sachin Chaudhary Edited By : Rituraj Tripathi Published : Dec 02, 2024 16:04 IST, Updated : Dec 02, 2024 17:19 IST
Sudhir Mungantiwar- India TV Hindi
Image Source : PTI/FILE सुधीर मुनगंटीवार

मुंबई: महाराष्ट्र की सियासत से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। सीएम पद के लिए देवेंद्र फडणवीस का नाम लगभग तय हो गया है। ये दावा बीजेपी नेता सुधीर मुनगंटीवार ने किया है। उन्होंने कहा कि सीएम पद पर देवेंद्र फडणवीस होंगे, यह लगभग तय है। वही चेहरा होगा जो चर्चा में है। विधायक दल की बैठक में निर्णय होगा, ऐसा मेरा मत है। बीजेपी कोई सरप्राइज नहीं देगी।

शिंदे को लेकर क्या बोले मुनगंटीवार?

मुनगंटीवार ने कहा कि एकनाथ शिंदे नाराज नहीं हैं। अगर किसी विभाग को लेकर अपनी मांग रखने का मतलब नाराजी है, ऐसा नहीं होता। अमित शाह की बात कोई नहीं टालेगा। वह सभी को अच्छे से संभाल लेते हैं। शिंदे का पूरा सम्मान रखा जाएगा। मुझे लगता है शिंदे भी सरकार का हिस्सा होंगे। जनता ने महायुति को बड़े वोटों से जिताया है। 5 दिसंबर को मुंबई में बड़ा शपथग्रहण समारोह होगा।

बीजेपी ने इन 2 नेताओं को बनाया पर्यवेक्षक

बीजेपी ने महाराष्ट्र के लिए निर्मला सीतारमण और विजय रूपाणी को केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया है। भाजपा की ओर से जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि बीजेपी के संसदीय बोर्ड ने महाराष्ट्र में पार्टी विधायक दल के नेता के चुनाव हेतु विजय रूपाणी, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पंजाब के प्रभारी और केन्द्रीय वित्त एवं कारपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण को केन्द्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।

केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में  निर्मला सीतारमण और विजय रूपाणी महाराष्ट्र में भाजपा विधायक दल के नेता के चुनाव की जिम्मेदारी संभालेंगे। आपतो बता दें कि मुंबई में आगामी 4 दिसम्बर को बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी।

बता दें कि हालही में महाराष्ट्र में राजनीतिक हलचल के बीच एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकान्त शिंदे ने ट्वीट कर सियासी तापमान बढ़ा दिया था। उन्होंने साफ कहा था कि मैं डिप्टी सीएम नहीं बनने जा रहा, महागठबंधन सरकार का शपथ ग्रहण समारोह थोड़ा विलंबित हो गया है और फिलहाल इसे लेकर काफी चर्चाएं और अफवाहें चल रही हैं। कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अस्वस्थता के कारण दो दिन के लिये गांव गये और वहां वे आराम करने चले गए इसलिए अफवाहें फैल रही हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement