Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. Maharashtra Crisis: 'लोग अपना बाप बदल लेते हैं', जानें शिंदे गुट पर हमला करते हुए संजय राउत ने और क्या कहा

Maharashtra Crisis: 'लोग अपना बाप बदल लेते हैं', जानें शिंदे गुट पर हमला करते हुए संजय राउत ने और क्या कहा

Maharashtra Crisis: संजय राउत के इस बयान के बाद महाराष्ट्र में उनके खिलाफ प्रदर्शन होने लगे हैं। बाप वाले बयान को लेकर जलगांव में राउत के खिलाफ प्रदर्शन हुआ है और शिंदे गुट के समर्थकों का कहना है कि वह किसी तरह की धमकी से डरने वाले नहीं हैं।

Written by: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : June 27, 2022 11:55 IST
Sanjay Raut
Image Source : ANI Sanjay Raut

Highlights

  • शिवसेना नेता संजय राउत के विवादित बयान के खिलाफ जलगांव में प्रदर्शन
  • लोग अपना बाप बदल देते हैं और बेईमान होते हैं- राउत
  • गुवाहाटी के होटल में बैठा हर आदमी हमारा है-राउत

Maharashtra Crisis: महाराष्ट्र में जारी सियासी संग्राम के बीच शिवसेना नेता संजय राउत का विवादित बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि बागी विधायकों का जमीर मर गया है। हम लोग कभी अपना बाप नहीं बदलते। लोग अपना बाप बदल देते हैं और बेईमान होते हैं। राउत ने ये भी कहा है कि गुवाहाटी के होटल में बैठा हर आदमी हमारा है। पार्टी से भागने वालों का जमीर मर गया है। संजय राउत के इस बयान के बाद महाराष्ट्र में उनके खिलाफ प्रदर्शन होने लगे हैं। बाप वाले बयान को लेकर जलगांव में राउत के खिलाफ प्रदर्शन हुआ है और शिंदे गुट के समर्थकों का कहना है कि वह किसी तरह की धमकी से डरने वाले नहीं हैं।

बाप वाले बयान पर राउत ने दी सफाई 

संजय राउत ने बाप वाले बयान पर अपनी सफाई पेश की है। उन्होंने कहा है कि मैंने गुलाबराव पाटिल की स्पीच का वीडियो ट्वीट किया था, जिसमें वह बाप बदलने वाली बात कर रहे थे। मेरा ट्वीट गुवाहाटी में बैठे लोगों के लिए है। पाटिल ने कहा था कि लोग खाते, पीते और पार्टी एन्जॉए करते हैं और फिर बाप बदल लेते हैं। हम उनकी तरह नहीं हैं।

राउत ने कहा कि मैं फिर दोहराता हूं कि जो लोग पार्टी के साथ 40 सालों तक रहे और फिर भाग गए, उनकी आत्मा मरी हुई है। उनमें कुछ भी नहीं बचा है। ये लाइनें डॉ राममनोहर लोहिया द्वारा कही गई हैं। मैं किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहता था। मैंने केवल सच कहा है।

शिंदे ने भी साधा था राउत के बयान पर निशाना 

महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच नेताओं का वार पलटवार भी जारी है। हालही में शिवसेना नेता संजय राउत के बयान पर बागी नेता एकनाथ शिंदे ने पलटवार किया था। एकनाथ शिंदे ने संजय राउत के हमले पर ट्वीट करते हुए जवाब दिया था। उन्होंने ट्वीट किया था, 'बालासाहेब ठाकरे के हिंदुत्व के विचारों के लिए और बालासाहेब की शिवसेना को बचाने के लिए मर भी जाएं, तो भी कोई बात नहीं। ऐसा हुआ तो हम सब इसे अपना भाग्य समझेंगे।'

शिंदे ने कहा था, 'वे लोग बालासाहेब ठाकरे का समर्थन कैसे कर सकते हैं, जिनका दाऊद से सीधा संबंध है। जिन्होंने मुंबई बम विस्फोट करके निर्दोष मुंबईकरों को मार डाला? इसलिए ये कदम उठाया है, हम सबको मौत की चौखट पर ले गए तो भी बेहतर है।'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement