Friday, November 08, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. Maharashtra Crisis: 'गुवाहाटी में विधायकों के साथ मारपीट हुई, बीजेपी के इशारे पर काम कर रहे राज्यपाल', जानें महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष ने और क्या कहा

Maharashtra Crisis: 'गुवाहाटी में विधायकों के साथ मारपीट हुई, बीजेपी के इशारे पर काम कर रहे राज्यपाल', जानें महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष ने और क्या कहा

Maharashtra Crisis: नाना ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी पर भी आरोप लगाए हैं। नाना ने कहा है कि राज्यपाल केंद्र के दबाव में काम कर रहे हैं। वह बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं।

Written by: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Updated on: June 29, 2022 15:32 IST
NANA- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV NANA

Highlights

  • नाना ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी पर आरोप लगाए
  • राज्यपाल केंद्र के दबाव में काम कर रहे हैं- नाना
  • गुवाहाटी में विधायकों के साथ मारपीट की गई- नाना

Maharashtra Crisis: महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान के बीच महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि गुवाहाटी में विधायकों के साथ मारपीट की गई है। इसके अलावा नाना ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी पर भी आरोप लगाए हैं। नाना ने कहा है कि राज्यपाल केंद्र के दबाव में काम कर रहे हैं। वह बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं। बता दें कि महाराष्ट्र में उद्धव सरकार की टेंशन बढ़ गई है। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने गुरुवार को महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट के निर्देश दिए हैं। यानी उद्धव सरकार को गुरुवार को सदन में बहुमत साबित करना होगा। राज्यपाल के इस फैसले के खिलाफ शिवसेना ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और फ्लोट टेस्ट के इस आदेश को चुनौती दी है। 

राज्यपाल ने फ्लोर टेस्ट कराने के पीछे दिए ये 3 आधार 

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि फ्लोर टेस्ट के लिए एक दिन का समय देना अन्याय है और संविधान के साथ नाइंसाफी है। राज्यपाल ने फ्लोर टेस्ट कराने के लिए 3 आधार दिए हैं। उन्होंने कहा कि 7 निर्दलीय विधायकों ने मुझे पत्र लिखकर कहा है कि सीएम बहुमत खो चुके हैं, इसलिए फ्लोर टेस्ट जरुरी है। इसके अलावा प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में खबरें चल रही हैं कि शिवसेना के करीब 40 विधायकों ने उन्हें छोड़ दिया है। इसके अलावा एक तर्क ये है कि नेता विपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने हमसे मुलाकात कर जानकारी दी है कि सरकार के पास बहुमत नहीं है। यही वजह है कि बहुमत परीक्षण जरूरी है।

कम समय मिलने पर राउत ने उठाए सवाल

संजय राउत ने ट्वीट कर कहा, '16 विधायकों के निलंबन के लिए डिप्टी स्पीकर ने दो दिन का समय दिया था तो वो सभी कोर्ट चले गए, जहां उन्हें 11 जुलाई तक के लिए समय मिल गया। अब महाराष्ट्र में अधिवेशन के लिए सिर्फ 1 दिन का समय। ये अन्याय ही नहीं बल्कि संविधान के साथ नाइंसाफी है।'

फडणवीस ने कल रात की थी राज्यपाल से मुलाकात

बीजेपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कल रात राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की थी और फ्लोर टेस्ट की मांग की थी। इससे पहले फडणवीस कल दिल्ली भी गए थे और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर अहम चर्चा की थी। इसके बाद आज सुबह राज्यपाल ने विधानसभा सचिव को पत्र लिखकर कल सुबह 11 बजे फ्लोर टेस्ट का इंतजाम करने के लिए कहा। इसके साथ राज्यपाल ने सीएम ठाकरे से कल फ्लोर टेस्ट में बहुमत साबित करने के लिए कहा। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement