Highlights
- सीएम ठाकरे और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस के बीच बात होने की चली थीं खबरें
- शिवसेना के प्रवक्ता हर्षल प्रधान ने इन खबरों का खंडन किया
- शिवसेना ने कहा- ये केवल भ्रमित करने वाली खबर है
Maharashtra Crisis: महाराष्ट्र में सियासी घमासान जारी है। इस बीच शिवसेना ने उन खबरों का खंडन किया है, जिसमें कहा गया था कि राज्य में अपनी सरकार बचाने के लिए सीएम उद्धव ठाकरे ने बीजेपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस से बात की थी। शिवसेना के प्रवक्ता हर्षल प्रधान ने मंगलवार को आधिकारिक तौर पर कहा कि
इस तरह की कुछ खबरें चली हैं, जिनमें कहा गया कि महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने सरकार बचाने के लिए देवेंद्र फडणवीस से बात की। लेकिन ये केवल भ्रमित करने वाली खबर है। उद्धव ठाकरे जो भी कहते हैं, वह सार्वजनिक रूप से कहते हैं।
आज दिल्ली पहुंचे हैं देवेंद्र फडणवीस
महाराष्ट्र में मचे हंगामे के बीच बीजेपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस आज दिल्ली पहुंचे हैं। कहा जा रहा है कि यहां वो बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करेंगे और महाराष्ट्र की आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे। कहा ये भी जा रहा है कि इस दौरान बीजेपी कोई बड़ा फैसला ले सकती है।
बीजेपी ने बनाया सरकार बनाने का फॉर्मूला
खबर है कि बीजेपी ने सरकार बनाने का फॉर्मूला बना लिया है। इस फॉर्मूले के तहत शिंदे गुट को 16-17 मंत्री मिल सकते हैं और बीजेपी के पास 25-26 मंत्री रहेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक इस फॉर्मूले को अंतिम रूप दे दिया गया है।
एकनाथ शिंदे होटल के बाहर निकले, कहा- मैं शिवसेना के साथ था और रहूंगा
महाराष्ट्र सरकार के बागी नेता एकनाथ शिंदे आज गुवाहाटी के होटल से बाहर निकले हैं। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात भी की। उन्होंने कहा कि हम शिवसेना में हैं और शिवसेना में ही रहेंगे। हम बाला साहेब के हिंदुत्व की विचारधारा के साथ आगे बढ़ेंगे। उन्होंने साफ कर दिया कि वह हिंदुत्व के मुद्दे पर ही आगे बढ़ रहे हैं और जल्द से जल्द मुंबई जाएंगे। उन्होंने कहा कि हम शिवसैनिक हैं, गद्दार नहीं हैं। हम तो शिवसेना को आगे लेकर जा रहे हैं। हिंदुत्व के मुद्दे पर हम कोई समझौता नहीं करेंगे।
राउत ने कहा था-जहालत एक किस्म की मौत है
एक तरफ एकनाथ शिंदे ने मुंबई वापस लौटने के संकेत दिए हैं। वहीं दूसरी ओर शिवसेना नेता संजय राउत की बयानबाजी जारी है। आज ही उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि जहालत एक किस्म की मौत है और जाहिल लोग चलती-फिरती लाशें हैं। इससे पहले भी उन्होंने बागियों पर तंज कसे थे। उन्होंने कहा था कि जो 40 लोग गुवाहाटी गए हैं वे प्रेत हैं.. मुर्दा हैं.. उनकी बॉडी ही यहां (मुंबई )आएगी। उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा था कि गुवाहाटी से सीधे 40 विधायकों के शरीर ही मुंबई आएंगे।